कला शिविर में देश के ख्यातिप्राप्त कलाकारों के चित्र

विलुप्त होती डोगरा आर्ट का कला मेले में दिया लाइव डेमोंस्ट्रेशन सदियों पुरानी डोगरा आर्ट के प्रति जागरूकता के लिए किए गए प्रयास

कला शिविर में देश के ख्यातिप्राप्त कलाकारों के चित्र

अनन्य सोच, जयपुर। राजस्थान ललित कला अकादमी की ओर से व जेकेके की सहभागिता में आयोजित किए जा रहे 23वें कला मेले में सोमवार को विजिटर्स को डोगरा आर्ट के जरिए लाइव मेटल आइटम बनते देखने को मिले। शिल्पग्राम में बिहार के आर्टिस्ट विनोद पंडित द्वारा डोगरा आर्ट का लाइव डेमोंस्ट्रेशन दिया गया, जिसमें ऑन स्पॉट डोगरा आर्ट के जरिए अलग—अलग कांस्य की वस्तुएं बनाई गईं। इसके तहत सबसे पहले रॉ मैटेरियल को भट्टी में करीब 1400 डिग्री टेम्परेचर कर दो घंटे पकाकर पिघलाया गया। इसके बाद गुड़ मिश्रित बालू मिट्टी में सांचे बनाकर इस पिघली हुए मैटेरियल को डाला गया और खूबसूरत आकृतियां तैयार की गईं।

राष्ट्रीय चित्रकला शिविर में देशभर के ख्यातनाम कलाकार लाइव पेंटिंग्स बना रहे हैं। इस शिविर में दिल्ली के मनीष पुष्कले जयपुर के प्रसिद्ध जल महल के लैंडस्केप पर कार्य कर रहे हैं। मनीष पुष्कले यहां कैनवास पर कलर्स से बना रही अपनी इस रचना में जल महल की जल राशि व रोशनी को जीवंत रूप दे रहे हैं।

इसी प्रकार आर्टिस्ट हर्षवर्धन स्वामीनाथन अपनी पेंटिंग में ट्रायंगल की खूबसूरती को अपने नजरिए से दर्शा रहे हैं। मैथ्स बैकग्राउंड वाले हर्षवर्धन स्वामीनाथन इस कृति में ट्रायंगल को एक फॉर्म के रूप में उपयोग कर रहे हैं।  सीनियर आर्टिस्ट अखिलेश ने कलर्स को ही अपनी पेंटिंग का विषय बनाया है और कैनवास पर ऑरेंज व मेजेंटा, दो कलर्स के जरिए होली पर आधारित पेंटिंग बना रहे हैं। यह चित्रकला शिविर कल समाप्त होगा।