Jaipur Art Festival: पद्मश्री बिमान बिहारी दास, आनंदा मोय चटर्जी और जीतेन हजारिका सहित कई नामी कलाकार बिखेरेंगे रंगों की छटा
Jaipur Art Festival: जवाहर कला केन्द्र के शिल्पग्राम में 24 से 28 जनवरी तक होने जा रहे सातवें जयपुर कला महोत्सव(Jaipur Art Festival) में इस बार भी देश के कई नामी कलाकार मौजूद रहकर अपने सृजन की बानगी पेश करेंगे. कला कला महोत्सव का ये आयोजन राजस्थान यूनिवर्सिटी के फाइन आर्ट डिपार्टेंट और प्रतिभा एजुकेशनल डवलपमेंट रिसर्च सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है.
Ananya soch: Jaipur Art Festival
अनन्य सोच। Jaipur Art Festival: जवाहर कला केन्द्र के शिल्पग्राम में होने वाले Jaipur Art Festival में इस बार भी देश के कई नामी कलाकार मौजूद रहकर अपने सृजन की बानगी पेश करेंगे.महोत्सव के संयोजक बी.एम. चांदना और विजुअल आर्ट डिपार्टमेंट के हैड प्रो. सुमित सेन ने बताया कि इस दौरान देश भर के सौ से अधिक चित्रकार और मूर्तिकार यहां अपनी कृतियों के साथ मौजूद रहकर अपनी अपनी कला का जीवंत प्रदर्शन भी करेंगे लेकिन पद्मश्री प्रो. बिमान बिहारी दास, प्रो. आनंदा मोय बनर्जी, जीतेन हजारिका और अमित कपूर जैसे नामी कलाकारों की उपस्थिति, उनकी कृतियां और समारोह स्थल पर इन कलाकारों के जीवंत प्रदर्शन शहर के कलाकारों और कला प्रेमियों के खास आकर्षण का केन्द्र रहेंगे.
-होंगे कई आकर्षक आयोजन
इस मौके पर कला के कई दिग्गज आर्टिस्ट अपने आर्टवर्क डिस्प्ले करेंगे और लाइव डेमो भी देंगे. यहां युवा कलाकारों के लिए भी कई प्रकार की आर्ट वर्कशॉप्स का भी आयोजन होगा जिसमें कोई भी पार्टिसिपेट कर सकता है, सभी पर्टिसिपेन्टस को सर्टिफिकेट्स दिए जाएंगे. समारोह के दौरान कई प्रकार की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी. सभी में पुरस्कार नकद राशि के रूप में दिए जाएंगे जिनमें कोइ भी निःशुल्क भाग ले सकता है.
-कला बाजार भी लगेगा, पेंटिंग्स का होगा ऑक्शन
मेले में इस बार सभी आर्टिस्टों के आर्टवर्क की अलग से गैलरी बनाई जाएगी जहां इन कलाकारों की पेंटिंग्स ऑक्शन की जाएगी जिससे कलाकारों को आर्थिक लाभ मिलेगा.