कालबेलिया लोक कलाकार मीना सपेरा ने सिखाया कालबेलिया नृत्य
![कालबेलिया लोक कलाकार मीना सपेरा ने सिखाया कालबेलिया नृत्य](https://ananyasoch.com/uploads/images/2024/12/image_750x_67740f0b94685.jpg)
Ananya soch
अनन्य सोच। Kalbelia folk artist Meena Sapera learned Kalbelia dance: जयपुर से राजस्थानी कालबेलिया लोक कलाकार मीना सपेरा ने विदेशी मेहमान मालिनी तनेजा और अमेरिका से उनकी साथी मीना सपेरा को कालबेलिया नृत्य सीखाया .
मालिनी को राजस्थान बहुत पसंद है और वो खास तौर पर मीना सपेरा से कालबेलिया नृत्य सीखने अमेरिका से आई हैं. मालिनी राधे कृष्ण की बहुत बड़ी भक्त हैं. मालिनी ने 3 दिन तक कालबेलिया नृत्य सीखा और मालिनी के ग्रुप में 10 लड़कियां हैं जो राधा कृष्ण के भजन सीख रही हैं. वो कालबेलिया नृत्य भी सीख रही हैं और उन्होंने ये नृत्य मीना सपेरा के घर पर 3 दिन तक सीखा.