Fighter's first song: फाइटर का पहला गाना रिलीज़
Fighter's first song released: बॉलीवुड सुपर स्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की अपकमिंग फिल्म 'फाइटर' (Fighter movie) का पहला गाना 'शेर खुल गए' (sher khul gaye song) रिलीज
Avinash parasar
Ananya soch: Fighter's first song
अनन्य सोच। Fighter's first song released: बॉलीवुड सुपर स्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की अपकमिंग फिल्म 'फाइटर' (Fighter movie) का पहला गाना 'शेर खुल गए' (sher khul gaye song) रिलीज हो गया है. इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) भी लीड रोल में नजर आएंगे. हाल ही में फिल्म से सभी स्टार्स के पोस्टर रिलीज हुए हैं. गाने में ऋतिक और दीपिका की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. गाने को विशाल और शेखर ने कंपोज किया है. गाने को बेनी दयाल और शिल्पा राव ने गाया है. ऋतिक ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गाने को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा... 'हमारे बिना पार्टी शुरू कर रहे हैं?' इस फिल्म में ऋतिक, दीपिका और अनिल के अलावा करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय भी दिखाई देंगे. यह फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज़ होगी. ये फिल्म हिंदी समेत तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में रिलीज होगी. Fighter को भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म (first aerial action film) बताया जा रहा है. फिल्म का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) ने किया है.