Bollywood actress interview: बॉलीवुड की इस अदाकारा ने कहा, ऐसा किरदार पसंद जो दर्शकों के जेहन में अलग और बेहतरीन कलाकार की छाप छोड़े... पूरी खबर के लिए क्लिक करे लिंक पर

Bollywood actress interview: एक्ट्रेस ने कहा हर फिल्म को मेरी लास्ट फिल्म समझकर करती हूं.

Bollywood actress interview: बॉलीवुड की इस अदाकारा ने कहा, ऐसा किरदार पसंद जो दर्शकों के जेहन में अलग और बेहतरीन कलाकार की छाप छोड़े... पूरी खबर के लिए क्लिक करे लिंक पर

Avinash parasar

Ananya soch: Bollywood actress Adah sharma interview

अनन्य सोच। Bollywood actress Adah sharma interview: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा (Bollywood actress Adah Sharma) ने कहा कि ऐसे किरदार करना चाहती हूं, जो दर्शकों के जेहन में मेरी पहचान एक अच्छे कलाकार के रूप में हमेशा कायम रखें. बतौर एक्टर मैं हर वह जॉनर और रोल करना चाहती हूं, जो मेरी एक्टिंग स्किल और दूसरी खूबियों को एक्सप्लोर करने का अवसर दे.

ये बाते अदा ने जयपुर विजिट के दौरान कहे. अदा ने कहा कि मेरी बड़ी ख्वाहिश है कि मुझे ऐसे रोल मिलें, जहां मैं एक्टिंग के साथ अपनी इन स्किल्स को भी दर्शकों के सामने पेश कर सकूं. बतौर एक्टर मैं रोल की डिमांड के मुताबिक खुद को किसी भी लेवल तक पुश करने के लिए तैयार हूं. चुनौती है अच्छे और मजबूत किरदार मिलना. केरला स्टोरी ने मुझे अपनी लिमिट्स से आगे निकलने का मौका मिला. सभी कठिन परिक्षम करते हैं, चैलेंज बस लोगों को अपने काम से उस किरदार या कहानी को कन्विंस करना है. इतने साल के अनुभव ने मुझे पेशंस रखना सिखाया है. मैं हर फिल्म ये सोचकर करती हूं कि यह मेरी लास्ट फिल्म है.

-सनफ्लॉवर में दिखेगा मेरा डिफरेंट कैरेक्टर

अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में कहा कि जल्द वेब सीरीज सनफ्लॉवर आने वाली है. इसमें पहली बार फुल ऑन कॉमेडी कर रही हूं। लेकिन मेरा रोल आपको हंसाने के साथ डराएगा, कन्फ्यूज करेगा. 

- युवाओं को यही संदेश कि बदलाव के लिए काम करें

वर्ल्ड यूथ डे पर अदा ने यूथ के लिए मैसेज दिया कि वह बदलाव के लिए काम करें. मैं फिल्म में एक्टिंग को प्रोडक्ट नहीं आर्ट मानती हूं. दर्शक मुझे जिस तरह से याद रखना चाहें, यह उनकी मर्जी है. यही मेरी असल कमाई और लुत्फ है कि दर्शक मुझे अलग-अलग रूप में पहचानें. युवाओं से यहीं कहना चाहूंगी कि वह अपनी फ्रीडम के साथ समझौता न करें. लेकिन यह भी ध्यान रखें कि आपकी फ्रीडम से दूसरों को तकलीफ न पहुंचे. इसलिए बदलाव के लिए काम करें जिसका सभी को फायदा मिले.