डोरेमॉन और छोटा भीम जैसे कार्टून के किरदारों को आवाज देने वाली चर्चित सोनल कौशल ने बच्चों का मनोरंजन किया

डोरेमॉन और छोटा भीम जैसे कार्टून के किरदारों को आवाज देने वाली चर्चित सोनल कौशल ने बच्चों का मनोरंजन किया

Ananya soch: Sonal Kaushal, famous for giving voice to cartoon characters like Doraemon and Chhota Bheem, entertained the children

अनन्य सोच।  जवाहर कला केंद्र में एजुकेशन कमेटी ऑफ माहेश्वरी समाज की ओर से आयोजित कहानी महोत्सव में डोरेमॉन और छोटा भीम जैसे कार्टून के किरदारों को आवाज देने वाली चर्चित सोनल कौशल ने शिरकत कर बच्चों से इन किरदारों की आवाज़ में बातचीत की. हजारों की संख्या में बच्चों ने डोरेमॉन का सॉन्ग गाकर उनका स्वागत किया. इस दौरान कार्यक्रम में राघव रावत, कास्टिंग वेव के महेंद्र शर्मा सहित अन्य की इस उत्सव में महत्वपूर्ण भूमिका रही.