बस चलाने से पहले जेसीटीएसएल कराएगा सर्वे

कंसलटेंट की होगी नियुक्ति

बस चलाने से पहले जेसीटीएसएल कराएगा सर्वे

ऋषिराज जोशी

जयपुर।जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड (जेसीटीएसएल) प्रशासन नए रूट पर बस चलाने से पहले नॉलेज पार्टनर (कंसलटेंट) से सर्वे कराएगा। इसकी रिपोर्ट के बाद ही बसों का संचालन होगा। जयपुर के क्षेत्रफल को देखते हुए यहां कुल पांच डिपो (तीन नए डिपो) से बसों का संचालन किया जाएगा। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। जयपुर में वर्तमान में 300 बसें संचालित हो रही है। जल्द ही एक हजार नई बसों को भी शामिल किया जाएगा। इनके संचालन से पहले जेसीटीएसएल प्रशासन यात्रीभार को लेकर कंसलटेंट से सर्वे कराएगा। 

जनसंख्या 41 लाख बसें केवल 300

वर्तमान में जयपुर शहर की जनसंख्या लगभग 41 लाख है, लेकिन केवल 300 बसें ही संचालित हो रही हैं। इनमें से भी अगले साल मार्च में 100 बसें कंडम हो जाएंगी। आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के सेवा मानकों के अनुसार सार्वजनिक परिवहन के लिए प्रति 10 हजार की जनसंख्या पर छह बसें होनी चाहिए। जयपुर शहर को सार्वजनिक परिवहन के लिए 2500 बसों की आवश्यकता है। वहीं जेसीटीएसएल के बेड़े में 1000 नई बसें आने वाली हैं। इनमें वर्ष 2023 में 300, 2024 में 300 बसों और 2025 में 400 बसें आएंगी। इनका संचालन निजी कंपनी ही करेंगी। 

इनका कहना है....
जयपुर में यात्रियों की सुविधा के लिए एक हजार बसों को बेड़े में शामिल करने की योजना है। इसके लिए बोर्ड बैठक में प्रस्ताव भी पास किया गया है। वहीं बस संचालन से पहले कंसलटेंट की नियुक्ति कर सर्वे कराया जाएगा। 
अजिताभ शर्मा, सीएमडी जेसीटीएसएल