Neeta Mukesh Ambani Cultural Centre: एनएमएसीसी दुनिया के शीर्ष सांस्कृतिक केंद्रों की सूची में शामिल

मैडम फिगारो' की बेस्ट कल्चरल सेंटर्स लिस्ट में मिला स्थान

Neeta Mukesh Ambani Cultural Centre: एनएमएसीसी दुनिया के शीर्ष सांस्कृतिक केंद्रों की सूची में शामिल

Ananya soch: Neeta Mukesh Ambani Cultural Centre

अनन्य सोच। Neeta Mukesh Ambani Cultural Centre: मुंबई स्थित 'नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर' (एनएमएसीसी) को जापान की प्रतिष्ठित इंटरनेशनल मैगजीन 'मैडम फिगारो' द्वारा दुनिया के बेहतरीन सांस्कृतिक केंद्रों की लिस्ट में स्थान दिया गया है. यह पहली बार है जब किसी भारतीय सांस्कृतिक केंद्र को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इतनी प्रमुखता मिली है.

एनएमएसीसी, जिसे नीता मुकेश अंबानी ने 2023 में स्थापित किया, भारत के सबसे बड़े कला केंद्रों में से एक है. भारतीय संस्कृति के प्रतीक कमल के आकार में डिजाइन किया गया यह केंद्र मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित है. 'मैडम फिगारो' के अनुसार, एनएमएसीसी भारतीय और अंतरराष्ट्रीय कला के बीच सेतु का काम कर रहा है. 

पत्रिका में बताया गया है कि, “एनएमएसीसी भारत की सर्वश्रेष्ठ कला को विश्व मंच पर ले जाने और दुनिया की बेहतरीन कला को भारत में लाने का काम कर रहा है. यह कला केंद्र भारत के सांस्कृतिक परिदृश्य में एक नया अध्याय जोड़ रहा है.”

इस लिस्ट में अन्य प्रतिष्ठित केंद्रों में न्यूयॉर्क का रिचर्ड गिल्डर सेंटर, लॉस एंजेलिस का इंट्यूट डोम, एम्स्टर्डम की डेड एंड गैलरी, हांगकांग का सोथबायस मैसन, बैंकॉक का बैंकॉक आर्ट बिएननेल और बर्लिन का डार्क मैटर शामिल हैं. 

नीता अंबानी, रिलायंस फाउंडेशन की चेयरमैन और इस केंद्र की परिकल्पना करने वाली, का उद्देश्य एनएमएसीसी के जरिए भारत की समृद्ध कला, संस्कृति और विरासत को संरक्षित करना और बढ़ावा देना है.