international wedding and lifestyle magazine Style on Click: अपकमिंग इंटरनेशनल वेडिंग एंड लाइफस्टाइल मैगजीन "स्टाइल ऑन क्लिक" की फोटोशूट एक्टिविटी में शोकेस हुआ ट्रेंडी फैशन और कल्चर
बीस से अधिक मॉडल्स ने इंटरनेशनल फैशन डिजाइनर्स के प्रीमियम आउटफिट्स के जरिए किया फैशन मैगजीन का लुक रिवील। ट्रेडिशनल, वेस्टर्न, इवनिंग गाउन और पार्टी मिक्स फैशन कलेक्शन को मॉडल्स ने स्टाइलिंग पोज देकर किया एक्सपोज।
Ananya soch: international wedding and lifestyle magazine Style on Click
अनन्य सोच। international wedding and lifestyle magazine Style on Click: खूबसूरत मॉडल्स, रंग बिरंगी फैशनेबल ड्रेसेज, हेरिटेज प्रॉपर्टी और खुशनुमा मौसम. जब इन सारी चीजों के संगम के माध्यम से मॉडल्स ने जब अपने लुक्स को कैमरे के सामने प्रेजेंट किया तो मानो लगा कि समां गुलजार हो गया.
मौका था राजधानी जयपुर में गुरुवार को दिल्ली रोड स्थित लोहागढ़ रिसॉर्ट में जीएसएस फिल्म प्रोडक्शन की ओर से एवं लोहागढ़ पैलेस एंड रिजॉर्ट के सहयोग द्वारा आयोजित किए गए इंटरनेशनल फैशन मैगजीन "स्टाइल ऑन क्लिक" के फोटोशूट एक्टिविटी का. जिसमें शहर की बीस से अधिक प्रोफेशनल मॉडल्स ने हाईएंड एवं रिच वेडिंग एंड लाइफस्टाइल कलेक्शन को शोकेस किया। इस इंटरनेशनल मैगजीन में पच्चीस से अधिक डिफरेंट कैटेगरीज को हाईलाइट किया जाएगा. वेडिंग एंड लाइफस्टाइल कंटेंट को कवरअप करते हुए इंडियन कल्चर को रिप्रेजेंट किया जाएगा.
आयोजक सुहान खान, सह आयोजक ब्रजेश पाठक और क्रिएटिव हैड प्रियांशी चौकसे ने बताया कि सात फैशन डिजाइनर्स की डिफरेंट कैटेगरी की ड्रेसेज के साथ, बीस से अधिक मॉडल्स की मौजूदगी में सेवन स्टार प्रॉपर्टी पर ट्रेडिशनल, वेस्टर्न, इवनिंग गाउन और पार्टी मिक्स कैटेगरी वाले आउटफिट्स को इस शूट के जरिए रिवील किया गया.
उन्होंने आगे बताया कि इस फोटोशूट में मॉडल्स का निखरता हुआ मेकअप पंकज बिश्नोई और आरती गर्ग द्वारा संचालित लालकोठी स्थित लैक्मे एकेडमी की प्रोफेशनल मेकअप एक्सपर्ट्स की टीम द्वारा किया गया.
फैशन डिजाइनर शालू मेहरा, सोहित टेलर, दीपा भाटी, आसमा खान, संजय रामसिंघानी, माही अमरानी ने अपने खूबसूरत लिबासों से मॉडल्स की स्टाइलिंग व ड्रेस डिजाइनिंग की. जूलरी डिज़ाइनर इंद्रजीत दास की जूलरी ने मॉडल्स की चमक बढ़ाकर लुक्स को कंप्लीट किया.
इस फोटोशूट एक्टिविटी में बतौर टीम मेंबर्स लीगल एडवाइजर आसमा खान, भावना शर्मा, देव जांगिड़, तनवी खान, समीर जोशी, एकलव्य सिंह, सैम पठान, डॉ. सुनील पालीवाल, हर्ष मौजूद रहे. स्पेशल गेस्ट में लोहागढ़ रिसॉर्ट के ऑनर भगत सिंह और जनरल मैनेजर प्रताप सिंह उपस्थित रहे. इस शूट की फोटोग्राफी शुभम बंसल, अक्षित मित्तल, मंसूर अली, आकिब कुरेशी द्वारा की गई.
ये मॉडल्स रहीं इस शूट का हिस्सा
प्रियांशी, कनक, अर्पिता, दिव्या, शीतल महाजन, शीतल राठौड़, मिताली, उमेरा, साक्षी, टीशा सैनी, प्रियंका यादव, मोनिका कदम, देविका पंचोली, डॉ. रोहिणी, प्रथम कुमावत और कामिल अहमद ने इस शूट में पार्टिसिपेट कर वेडिंग एंड लाइफस्टाइल फैशन ट्रेंड्स को रिप्रेजेंट किया।