पारिवारिक फ़िल्म “तेरे मेरे बीच “ में का पोस्टर लॉंच
Ananya soch: Poster launch of family film “Tere Mere Beech”
अनन्य सोच। film “Tere Mere Beech”: श्री राधा गोविंद फ़िल्मस की ओर से निर्मित हिंदी फ़िल्म “तेरे मेरे बीच में “ का फ़र्स्ट लुक बुधवार को द आँगन मानसरोवर में जारी हुआ. इस अवसर पर फ़िल्म से जुड़े कलाकार उपस्थित रहे. फ़िल्म के लेखक -निर्देशक धर्मेंद्र उपाध्याय ने बताया फ़िल्म की कहानी एक परिवार के इर्द गिर्द रची गई है जिसमें पति पत्नी के सम्बन्धों को रेखांकित करते हुए, यह संदेश दिया गया है कि किसी भी जोड़े को मुकम्मल परिवार बनाने के लिए अपनी अतिमहत्वकांक्षी सोच को ताक में रखना पड़ता हैं.
फ़िल्म की निर्माता माया देवी उपाध्याय और सहनिर्माता प्रेम शर्मा हैं. फ़िल्म का छायांकन पंछी गौतम और फ़िल्म के प्रोडक्शन कण्ट्रोलर अनुज शर्मा हैं. फ़िल्म में मुख्य भूमिकाओं में कपिल वशिष्ट, स्नेह साहनी, चारु शर्मा, पारुल वत्स और मंजु वशिष्ठ हैं. फ़िल्म जल्द सोनोटेक चैनल पर दर्शकों के लिए उपलब्ध होगी.