बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ संत समाज ने किया बड़ी चौपड़ पर प्रदर्शन
Ananya soch: The saint community demonstrated at Badi Chaupad against the atrocities being committed on the Hindu community in Bangladesh
अनन्य सोच। बांग्लादेश में संत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी और हिंदू समाज के अपमान के विरोध में मंगलवार को संत समाज ने बड़ी चौपड़ पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया. अखिल भारतीय संत समिति सहित सनातन धर्म से जुड़ी अनेक संस्थाओं के प्रतिनिधियों बांग्लादेशी हिंदू के लिए न्याय की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन किया. संतों ने रामधुनी करते हुए शांति मार्च भी निकाला. बड़ी संख्या में लोग हाथों में बांग्लादेश में हिंदू समाज का उत्पीडऩ बंद करो, संतों का यह अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान जैसे नारे लिखी तख्तियां थामे चल रहे थे.
अखिल भारतीय संत समिति के अध्यक्ष तथा हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य ने कहा कि बांग्लादेश को भारत ने खड़ा किया था, आज वही बेटा आंख दिखा रहा है. यह उसे बहुत भारी पड़ेगा. सनातनी भाई- बहन बांग्लादेश में परंपरागत रूप से रह रहे हैं. वहां उनके मठ, मंदिर, आश्रम, घर-व्यापार हैं. लेकिन वहां जिहादियों के द्वारा उनको टारगेट किया जा रहा है. सनातनीभाई-बहनों के साथ दुराचार- अत्याचार कर रहा है. विरोध प्रदर्शन से बात नहीं बनी तो जरूरत पड़ी तो बांग्लादेश का कूच भी किया जाएगा.
स्वामी बंसतानंद सरस्वती ने कहा कि अब तलवार की नोक पर धर्म बदलवाने, सनातनियों के मठ, मंदिर-आश्रमों पर कब्जा करने का समय गया. जेहादी व्यापार और प्रतिष्ठानों को लूटने का काम कर लेंगे ये दिमाग से निकाल दें. क्योंकि अब भारत के संपूर्ण सनातनियों का एकीकरण हो गया है. वो सब एक होकर सामूहिक संदेश पूरी दुनिया में दे रहे है कि जहां भी सनातनी रह रहे हैं को उनका परिवार है. उनके साथ अत्याचार बर्दाश्त नहीं होगा. जयपुर के संत समाज ने बांग्लादेशी सनातनियों के साथ खड़े होने का संदेश दिया है
विश्वव्यापी आंदोलन का आह्वान:
महामंडलेश्वर मनोहर दास महाराज ने बांग्लादेश में हो रहे सनातनियों पर हो रहे अत्याचार को विधर्मियों की साजिश बताया. उन्होंने कहा कि लंबे समय से विधर्मी लोग इस तरह की प्लानिंग करते आ रहे हैं. वो बंगलादेश जिसे भारत ने मुक्त कराया, उन्हें खाना-पीना दिया। जीना सिखाया. वही बांग्लादेशी लोग अन्य विधर्मियों के साथ मिलकर ऐसा दुराचार-अत्याचार कर रहे हैं. ये कोई भी सनातनी बर्दाश्त नहीं कर पाएगा. आज एक मुहीम शुरु की गई है. लेकिन साधु समाज सनातनियों की रक्षा के लिए अब चुप नहीं बैठने वाला है. ये संदेश पूरे विश्व में जाएगा. और आगे विश्वव्यापी आंदोलन करने में भी वो पीछे नहीं रहेंगे। राष्ट्रपति और राज्यपाल को ज्ञापन देकर बांग्लादेश के सनातनियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे. उसके बाद आवश्यकता पड़ी तो हजारों-लाखों के संख्या में सनातनी बांग्लादेश जाकर सनातनियों की सेवा और सुरक्षा में उपस्थित रहेंगे.
ये रहे उपस्थित:
धरना प्रदर्शन में पंचखंड पीठाधीश्वर आचार्य सोमेन्द्र, गोविंद देवजी मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी, धर्म प्रचारक विजय शंकर पांडेय, चांदपोल परकोटा गणेश मंदिर के महंत पं. अमित शर्मा, महंत विष्णुदास, सरस निकुंज के प्रवक्ता प्रवीण बड़े भैया सहित विभिन्न मंदिरों के प्रतिनिधि शामिल हुए.