Shivaji Jayanti festival: राजभवन में शिवाजी जयंती महोत्सव आयोजित

Shivaji Jayanti festival: राजभवन में शिवाजी जयंती महोत्सव आयोजित

Ananya soch: Shivaji Jayanti festival organized at Raj Bhavan

अनन्य सोच। Shivaji Jayanti festival: राजभवन में बुधवार को Shivaji Jayanti festival मनाया. इस दौरान राज्यपाल हरिभाऊ बागडे और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए. राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने इससे पहले घोड़े पर सवार शिवाजी की शोभायात्रा का राजभवन में अभिनंदन किया. राज्यपाल बागडे ने इस अवसर पर कहा कि शिवाजी ने प्रजा को योग्य एवं प्रगतिशील प्रशासन प्रदान कर राष्ट्र को निरंतर गौरवान्वित किया.