'सुनहरे पल' में गूंजे सदाबहार गीत

'सुनहरे पल' में गूंजे सदाबहार गीत

Ananya soch: jaipur music club

अनन्य सोच। jaipur music club की ओर से  pink city press club के सभागार में डॉक्टर टीम द्वारा संगीत संध्या 'सुनहरे पल' का आयोजन किया. कार्यक्रम के आयोजक डॉ राशि व डॉ मनीष के युगल गीत "कितना प्यारा वादा है" एंव डॉ गौरव व गायत्री के युगल गीत "तुमसे मिलना बातें करना" और पूनम शर्मा व प्रज्ञा के "हर किसी को नहीं मिलता यहाॅ प्यार" जैसे मधुर गानो ने सभागार में उपस्थित सभी दर्शकों को झुमने के लिए मजबूर कर दिया. डॉ लता का "शीशा हो या दिल हो" और समीर का "क्या हुआ तेरा वादा" और नवल डांगी की गणेश वन्दना, धनराज की स्वरचित उर्मिला व्यथा, सेतु का गिटार वादन, सन्तोष, सपना, सुरेंद्र, याशी और काशी , राजेन्द्र शोखावत जैसै सभी गायक व गायिकाओ ने  अपनी आवाज के जादु का रस सभी दर्शको समाहित कर दिया. मुख्य अतिथि उद्योगपति एव संगीत प्रेमी एस. एन. मेहता ने भी यशोदास का गाना गा कर दर्शको का मन मोह लिया. मंच संचालक डॉ. लता रिझवानी व अरविन्द पारीक ने पुरे समय दर्शको को बांधे रखा.