मेरे जीवन की सबसे बेहतरीन फिल्म है यह : एक्टर यशपाल शर्मा

फिल्म छिपकली का प्रमोशनल इवेंट, 14 अप्रैल को होगी रिलीज

मेरे जीवन की सबसे बेहतरीन फिल्म है यह : एक्टर यशपाल शर्मा

अनन्य सोच, जयपुर। सस्पेंस थ्रिलर फिल्म छिपकली के प्रमोशनल इवेंट को लेकर स्टारकास्ट मंगलवार को यहां मालवीय नगर स्थित सीज्जलिन सीजर्स पर  मीडिया से रूबरू हुईं। इस मौके पर बॉलीवुड एक्टर यशपाल शर्मा, एक्ट्रेस तनिष्ठा बिस्वास, योगेश भारद्वाज और डायरेक्टर कौशिक कर ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान फिल्म संबंधी अनुभव शेयर किए। गौरतलब है कि यह फिल्म पूरे भारत में 14 अप्रैल को रिलीज होगी। 

नेशनल अवॉर्ड विनर एक्टर यशपाल शर्मा ने कहा कि यह फिल्म उनके जीवन की सबसे बेहतरीन फिल्म है। उन्होंने कहा कि मेरा जयपुर से गहरे ताल्लुकात हैं। खासतौर से यहां बच्चों के रंगकर्म को लेकर बहुत अच्छा काम हो रहा है। 

पहले तैयार हुआ नाटक फिर बनीं यह फिल्म

एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि  दरअसल यह फिल्म मशहूर लेखक विनोद घोसला की किताब छायाजापान और कौशिक कर की किताब टिक टिकिर डाक पर आधारित है, जिसे पहले नाटक के रूप में तैयार किया गया, अब इस पर फिल्म बनाई गई है। एक्टर यशपाल शर्मा ने बताया कि वह इस फिल्म में एक अनोखे किरदार के रूप में नजर आएंगे। इसमें उनके दमदार अभिनय और जोरदार संवादों की खूबसूरत बानगी दर्शकों को पर  जरूर असर डालेगी।

-छिपकली का उपयोग एक रूपक के रूप में 

एक्ट्रेस तनिष्ठा बिस्वास ने बताया कि इस फिल्म में यह देखने को मिलेगा कि हम जो भी करते हैं, हमें लगता है कि कोई नहीं देख रहा है, लेकिन कोई है जो हमें हमेशा देख रहा है। इस कहानी में छिपकली, छिपकली का उपयोग न केवल एक रूपक के रूप में किया गया है, बल्कि एक ऐसे पात्र के रूप में भी किया गया है जो शारीरिक रूप से सह-अस्तित्व में है। इस कहानी में जीवित दुनिया, भौतिकी, समय और मानव मस्तिष्क का एक अच्छा सम्मिश्रण है। छिपकली दर्शन के रूमानी रहस्य की गीतात्मक और आध्यात्मिक प्रस्तुति है। इस फिल्म में योगेश भारद्वाज भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म के डायरेक्टर कौशिक कर ने कहा कि फिल्म छिपकली ने कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में भी अपार लोकप्रियता हासिल की है। गौरतलब है कि जी म्यूजिक पर टीजर ट्रेलर और गाने देखने के बाद बॉलीवुड फैन्स ने न सिर्फ फिल्म बल्कि यशपाल शर्मा की एक्टिंग की भी तारीफ की है।