अनन्य सोच, जयपुर। सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से विश्वकर्मा समाज के प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमण्डल में शामिल लोगों ने राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की सराहना की। गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा स्किल्स यूनिवर्सिटी एवं एमएसएमई उद्यमियों के लिए 125 करोड़ की लागत से बन रहे टावर का नामकरण भगवान विश्वकर्मा के नाम पर करने की घोषणा की गई है। राज्य सरकार द्वारा कारीगरों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से हर वर्ग को महंगाई से राहत मिल रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार को पूरे देश में जातिगत जनगणना करवानी चाहिए ताकि सभी समाजों को उनका हक मिल सके।
शिक्षा एवं स्वास्थ्य राज्य सरकार की प्राथमिकता
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य राज्य सरकार की प्राथमिकता है। पिछले चार सालों में राज्य सरकार द्वारा 303 कॉलेज खोले गए। इनमें 100 से अधिक गर्ल्स कॉलेज शामिल हैं। महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोल कर गरीब विद्यार्थियों तक अंग्रेजी में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की पहुंच सुनिश्चित की गई। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत 25 लाख रुपए तक के निःशुल्क इलाज का प्रावधान किया गया है। इससे आमजन को महंगे इलाज की चिंता से मुक्ति मिली है। 73 लाख से अधिक परिवारों को 500 रुपए में सिलेण्डर उपलब्ध करवाया जा रहा है। राज्य में छोटी प्रशासनिक इकाइयों के माध्यम से सुशासन सुनिश्चित करने तथा आमजन को स्थानीय स्तर पर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए 19 नए जिलों का गठन किया गया है। प्रदेश की महिलाओं और बालिकाओं को आईटी से जोड़ने के लिए राज्य सरकार इस वर्ष रक्षाबंधन से 40 लाख से अधिक महिला शक्ति को 3 साल के मुफ्त इंटरनेट डेटा के साथ निःशुल्क स्मार्टफोन उपलब्ध कराने जा रही है। राज्य में गौशालाओं को 9 और नंदी शालाओं को 12 महीने अनुदान दिया जा रहा है।