short film 'Puraani Haveli Ka Tehkhana': शॉर्ट फिल्म 'पुरानी हवेली का तहखाना' का पोस्टर लॉन्च
Ananya soch: short film 'Puraani Haveli Ka Tehkhana'
अनन्य सोच, जयपुर। short film 'Puraani Haveli Ka Tehkhana': डब्ल्यू एम फिल्म प्रोडक्शन हाउस की नई शॉर्ट फिल्म 'पुरानी हवेली का तह खाना' का पोस्टर विमोचन और फिल्म का प्रमोशन कार्यक्रम शनिवार को होटल आंगन में हुआ.
पोस्टर विमोचन फिल्म प्रोड्यूसर अब्दुल वहीद अब्बास, राधा मोहन सैनी, एसोसिएट प्रोड्यूसर वीरेंद्र जैतावत, डायरेक्टर अरविंद राठौड़, नौशाद, अब्बास, मुस्कान खान, तनुश्री सहित अन्य ने किया. फिल्म प्रोड्यूसर ने बताया कि फिल्म में आज के दौर में बढ़ते नशे पर जोर दिया गया है.