chhaava film promo launch event: "खम्मा घणी जयपुर.." कहकर राजस्थान के रंग में रंग गए विक्की

छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन की कहानी बयां करती है फिल्म 'छावा' फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में जयपुर पहुँचे अभिनेता विक्की कौशल  

chhaava film promo launch event: "खम्मा घणी जयपुर.." कहकर राजस्थान के रंग में रंग गए विक्की

Ananya soch: Vicky got immersed in the colors of Rajasthan by saying "Khamma Ghani Jaipur

अनन्य सोच। chhaava film promo launch event: आज के दौर के दर्शक सिर्फ मनोरंजन नहीं चाहते, बल्कि ऐसी कहानियाँ चाहते हैं, जो उनके दिल को छू लें, उन्हें इतिहास की गहराई में ले जाएँ और इंसानी जज़्बातों को बड़े पर्दे पर जीवंत कर दें. इन्हीं भावनाओं को ध्यान में रखते हुए, हिंदी सिनेमा की भव्यतम और ऐतिहासिक फिल्म 'छावा' कुछ ही दिनों में जीवंत अनुभव लेकर आ रही है, छत्रपति संभाजी महाराज की जीवन गाथा से दर्शकों को रूबरू कराएगी. इसी कड़ी में फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में मुख्य भूमिका निभा रहे अभिनेता विक्की कौशल जयपुर पहुँचे. राजमंदिर सिनेमा पर प्रोमो लांच के दौरान, विक्की फैंस और दर्शकों से मुखातिब हुए, जहाँ उन्होंने "खम्मा घणी जयपुर.." कहकर राजस्थान के अंदाज़ में सभी का अभिवादन किया. इसके बाद, मैरियट होटल में प्रेस मीट में , विक्की ने मीडिया के सवालों के जवाब दिए और फिल्म के बारे में विस्तार से बताया.

फिल्म में अभिनय करने को लेकर उत्साहित अभिनेता विक्की कौशल, ने कहा, "छावा सत्य घटना पर आधारित फिल्म है, जो छत्रपति संभाजी महाराज की प्रेरणादायक कहानी को जीवंत करती है. सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि इतिहास की उस महान विरासत को श्रद्धांजलि है, जिसने हमारी संस्कृति और परंपरा को आकार दिया. मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूँ कि छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार मुझे निभाने मिला. मुझे पूरा विश्वास है कि दर्शक इस कहानी को अपने दिलों में हमेशा के लिए संजोकर रखेंगे."

विक्की ने आगे कहा, "जब भी आप कोई किरदार कर रहे होते हैं, तो कई महीनों और कई दफा सालों तक इसकी शूटिंग में शामिल होने और इससे जुड़े रहने से यह किरदार आपकी दिनचर्या का महत्वपूर्ण हिस्सा बन जाता है और आपकी भावनाएँ इससे जुड़ जाती हैं. लगभग 12 से 14 घंटे शूटिंग करने के बाद इसका कोई न कोई अंश तो आप में रह ही जाता है, फिर चाहे वह किरदार के चलने का तरीका हो या उसकी बोली हो."

अद्भुत दृश्य, दमदार अभिनय और प्रेरणादायक कहानी के साथ 'छावा' हिंदी सिनेमा में एक नया अध्याय लिखने के लिए तैयार है. फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज के रूप में दिखाई देंगे, जो शिवाजी महाराज के पराक्रमी पुत्र थे. फिल्म में उनके शौर्य और अदम्य साहस को बड़ी ही खूबसूरती से प्रस्तुत किया गया है. उनके साथ अक्षय खन्ना मुगल सम्राट औरंगज़ेब की भूमिका निभा रहे हैं, जो फिल्म में एक ऐतिहासिक संघर्ष की शुरुआत करते हैं. वहीं, रश्मिका मंदाना महारानी येसूबाई के किरदार में अपनी छवि से सभी को मंत्रमुग्ध करेंगी. 

फिल्म 'छावा' हिंदी सिनेमा की सबसे भव्य प्रस्तुतियों में से एक है. मैडॉक फिल्म्स के निर्माता दिनेश विजन और निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने इस फिल्म को एक ऐसे सिनेमाई अनुभव में तब्दील किया है, जो इतिहास और भावनाओं को बड़े पर्दे पर जीवंत करता है. ए आर रहमान के संगीत से सजी यह फिल्म, 14 फरवरी, 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह तैयार है.