रूस की चित्रकला प्रर्दशनी में राजस्थान के कलाकारों की पेन्टिंग हो रही प्रर्दशित
Ananya soch: Paintings of artists from Rajasthan are being displayed in the painting exhibition in Russia
अनन्य सोच। रूस के मास्को शहर में आयोजित चित्रकला प्रर्दशनी में रूसी कलाकारों के चित्रों के साथ राजस्थान के विभिन्न जिलों के कलाकारों के चित्र प्रर्दशित हो रहे है. आर्टिस्ट महेश गुर्जर ने बताया कि 15 मार्च तक चलने वाली इस चित्रकला प्रर्दशनी का उद्घाटन 3 फरवरी को हुआ.
इस प्रर्दशनी में जयपुर युवा कलाकार मधु यादव की पेंटिंग "मानसिक विकास", दीपिका राजोरिया की पेन्टिंग 'सरस्वती", सोनल अग्रवाल की पेन्टिंग शैटरड इल्युजनस् (टूटे हुए भ्रम), निशांत घडोलिया की पेटिंग " पनघट की ओर स्त्रियां, सीकर जिले के चित्रकार विनोदकुमार की पेन्टिंग डांस ऑफ शिवा, सुनिता बगड़िया पेन्टिंग लाईफ, सुनिधि जांगिड़ की पेन्टिंग ओल्ड मैन, कुसुमलता सोनी की पेन्टिंग सभ्यता संस्कृति झालावाड़ के कलाकार राहुल यादव की पेन्टिंग द ब्लू लाईफ, जोधपुर के कलाकार शिशुपाल पटेल ने "उत्तरजीविता " बून्दी से कलाकार रैना कुमारी पेंटिंग का विषय शाही हाथी सवाईमाधोपुर के अमित कुमार पेंटिंग - "पक्षी की दुनिया", कोटा से मेघांशी सैनी विषय संगीत की दिव्य देवी और टोंक कलााकार महेश गुर्जर की कृति ग्रामीण जीवन प्रर्दशित हो रही है.