चित्रकार दीपाली शर्मा की कलाकृति ' द पजल्स ऑफ लाइफ ' का राज्य पुरस्कार के लिए चयन

चित्रकार दीपाली शर्मा की कलाकृति ' द पजल्स ऑफ लाइफ ' का राज्य पुरस्कार के लिए चयन

Ananya soch

अनन्य सोच। राजस्थान ललित कला अकादमी की ओर से 65वीं वार्षिक कला प्रदर्शनी में राज्य भर से आई कलाकृतियों में जयपुर निवासी दीपाली शर्मा की कलाकृति ' द पजल्स ऑफ लाइफ को स्टेट अवार्ड के लिए प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ 10 कलाकृतियों में चयन हुआ है. राजस्थान ललित कला अकादमी के सचिव डॉक्टर रजनीश हर्ष के अनुसार इस प्रदर्शनी में राज्य के 177 कलाकारों ने आवेदन किया था, जिसमें से निर्णायक मंडल ने 85 कलाकारों की 96 कलाकृतियों का चयन किया. निर्णायक मंडल के सदस्य डॉक्टर रंजन कुमार मलिक, डॉक्टर विजय, महावीर भारती के द्वारा चयनित टॉप 10 चित्रकारों को प्रदर्शनी के उद्घाटन के अवसर पर प्रमाण पत्र, पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह के साथ सम्मानित किया जाएगा.