जयपुर में फिल्माई जा रही है फिल्म ‘गुलमोहर की गौरेया’

जयपुर में फिल्माई जा रही है फिल्म ‘गुलमोहर की गौरेया’

Ananya soch: The film 'Gulmohar Ki Gaureya' 

अनन्य सोच। The film 'Gulmohar Ki Gaureya': राजस्थान की राजधानी जयपुर इन दिनों एक नई हिंदी फिल्म ‘गुलमोहर की गौरेया’ की शूटिंग का गवाह बन रहा है. इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं जयपुर के निर्माता-निर्देशक तपेश कोटिया, जो इससे पहले ‘मेरी लाजो सरपंच’ और ‘ज्यूडिशल कस्टडी’ जैसी चर्चित फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. 

फिल्म की कहानी एक कोठे वाली महिला गुलमोहर और उसकी बेटी गौरेया के इर्द-गिर्द घूमती है. निर्देशक कोटिया ने बताया कि यह फिल्म आज के समाज में लिव-इन रिलेशनशिप जैसे मुद्दों के दुष्प्रभावों को उजागर करने का प्रयास है. फिल्म के लेखिका मनीषा देषाई हैं, जबकि निर्माता स्वयं तपेश कोटिया हैं. 

जयपुर की रॉयल लोकेशनों पर चल रही शूटिंग

फिल्म की शूटिंग जयसिंहपुरा के पास एक भव्य बंगले में चल रही है, जिसे खासतौर पर शाही अंदाज़ में तैयार किया गया है. आने वाले दिनों में फिल्म के कुछ अहम सीन हॉस्पिटल और गर्ल्स हॉस्टल जैसी लोकेशनों पर शूट किए जाएंगे. 

टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी निभा रही हैं लीड रोल

फिल्म की मुख्य भूमिका में मशहूर टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी नजर आएंगी. वे जयपुर पहुंच चुकी हैं और उनके कई महत्वपूर्ण सीन शूट भी किए जा चुके हैं. इसके अलावा फिल्म में मराठी और टीवी अभिनेत्री मानसी सालवी, फारुख सईद और कुमकुम परमार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देंगे. सोमवार को मानसी साल्वी और काम्या पंजाबी के बीच कुछ खास दृश्यों की शूटिंग की गई. 

दृश सिने प्रोडक्शन के बैनर तले निर्माण

इस फिल्म का निर्माण दृश सिने प्रोडक्शन के बैनर तले किया जा रहा है। पूरी शूटिंग इस महीने के अंत तक पूरी कर ली जाएगी. निर्देशक तपेश कोटिया ने बताया कि जयपुर की वास्तुकला और माहौल फिल्म की कहानी के अनुरूप हैं, इसलिए इसकी अधिकतर शूटिंग यहीं की जा रही है. 

कोटिया की पहले की चर्चित कृतियां

तपेश कोटिया इससे पहले शॉर्ट फिल्म ‘छुट्टे’ और ‘कोफ्ते’ भी बना चुके हैं। इसके अलावा खेड़ापति बालाजी आश्रम पर आधारित एक डॉक्यूड्रामा भी उनके निर्देशन में बन चुकी है, जिसे काफी सराहना मिली थी.