Jaipur Couture Show-2024: जयपुर कॉट्योर शो-2024 के थर्ड लुक लॉन्च में सामने आई नायाब कलेक्शन की पहली झलक
Ananya soch: Jaipur Couture Show-2024
अनन्य सोच, जयपुर। Jaipur Couture Show-2024: फैशल लवर्स को गुलाबी नगरी के साथ दिल्ली की मॉडल्स के जरिए ब्राइडल का न्यू ट्रेंड देखने को मिलेगा. इसमें हायर जूलरी का तड़का खास होगा। इसकी पहली झलक जब जयपुर में दिखाई दी तो फैशन लवर्स रोमांचित नजर आए. मौका था जयपुर कॉट्योर शो सीजन-12 के थर्ड लुक लॉन्च का, जो 360 क्लब में हुआ. इस दौरान शो डायरेक्टर गौरव गौड़ और डिजाइनर्स ने शो से जुड़ी जानकारी दी. लॉन्च में समाज सेवी राहुल दिवेद्दी, शो डायरेक्टर दीपक नाहर, लेबल रॉयल कट से डिजाइनर्स राम नारायण और राकेश, हैड मेन सलोन से हेमंत और ज्योति शुक्ला, डिजाइनर लेबल दीवा से मोनिका, कोड विजीयू से दीक्षा आदि मौजूद रहे.
ब्राइडल कलेक्शन होगा खास:
हैड मेन सलोन से ज्योति शुक्ला ने बताया कि पेस्टल ब्राइडल के साथ सेमी ब्राइडल व ब्राइडल कलेक्शन लॉन्च करेंगे. क्योंकि पेस्टल और सॉफ्ट लकर्स ट्रेंड में हैं तो उनको लेकर कई महीनों की मेहनत से कलेक्शन तैयार किया है, जिसमें हाई एमरल्ड जूलरी जेल की जाएगी.
फीमेल कलेक्शन होगा खास:
लुक लॉन्च में रॉयल कट की हैड ऑफ डिजाइन आयूषी सक्सेना ने बताया, कि 2011 से मेन्स कलेक्शन पर काम कर रहे हैं, लेकिन अब 2 जून को कॉट्योर में फीमेल कलेक्शन लॉन्च करेंगे. पिछले एक साल से फीमेल कलेक्शन पर काम कर रहे हैं, जो जयपुर में दिखाई देगा. इसमें हम हर उम्र की लेडीज के लिए खास ड्रेसेज शोकेस किए जाएंगे.
पहली झलक आई सामने:
गौरव गौड़ ने बताया, कि थर्ड लुक लॉन्च में मॉडल्स ने हैड मेन सलोन और लेबल रॉयल कट की पहली झलक पेश की. उनको फैशन एक्सपर्ट ने मोटिवेट किया.
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज करेंगी रैंप वॉक:
गौड़ ने बताया, कि शो में पहली बार 6 से ज्यादा सेलिब्रिटीज शिरकत करेंगी और शो स्टॉपर बनेंगी. इसमें श्रेया शरण, ईशा मालवीया, दलजीत कौर, हेलीन शास्त्री, स्नेहा गुप्ता, चार्वी तान्या दत्ता आदि शामिल हैं.