Heritage Kids Fashion Show: हेरिटेज किड्स फैशन शो आज
Ananya soch: Heritage Kids Fashion Show
अनन्य सोच। Heritage Kids Fashion Show: अनन्य सोच सेवा संस्था की ओर से हेरिटेज किड्स फैशन शो का आयोजन शनिवार इंद्रलोक सभागार में आयोजित होगा. कार्यक्रम संयोजक अर्चना बैराठी ने बताया कि इस फैशन शो में 2 से 12 साल के बच्चे जूरी मेंबर्स के सामने अपने टैलेंट का परिचय देते हुए नजर आएंगे. इस दौरान फैशन वॉक के अलावा डांस परफॉर्मेंस की प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी.