virat kohli birthday news: धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली हुए 34 के

अविनाश पाराशर।

virat kohli birthday news: धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली हुए 34 के

Ananya soch: virat kohli birthday news

अनन्य सोच। इंडिया के पूर्व कप्तान virat kohli (किंग कोहली) 5 नवंबर को 34 साल के हो गए. क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज virat kohli शनिवार को अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. गौरतलब है कि 5 नवंबर 1988 को कोहली का जन्म हुआ है. कोहली क्रिकेट की दुनिया में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. यही वजह है कि तीनों फॉर्मेट टेस्ट क्रिकेट, वनडे या फिर टी20 में उनकी तूती बोलती है. 2008 में विराट कोहली के नेतृत्व में भारत की अंडर-19 विश्व विजेता बनी थी, लेकिन उसके बाद विराट कोहली बतौर कप्तान आईसीसी इवेंट में खिताब नहीं जीत सके और इसका मलाल उन्हें जरूर रहेगा.