Miss Rajasthan: मिस राजस्थान की टॉप 28 फाइनलिस्ट की खजाना महल में हुई ट्रेडिशनल और हेरिटेज प्रमोशन एक्टिविटी
फैशन फोटोग्राफर वासु जैन ने ट्रेडिशनल शूट मे मॉडल्स को कैमरे किया कैप्चर
Ananya soch: Miss Rajasthan
अनन्य सोच, जयपुर। जलमहल गुर्जर घाटी स्थित खज़ाना महल की भव्यता आज और बढ़ गयी जब मिस राजस्थान 2023 की फाइनलिस्ट सुंदरियों ने आज यहाँ फोटो शूट किया. मौका था ब्यूटी पेजेंट मिस राजस्थान की टॉप 28 फाइनलिस्ट का ट्रेडिशनल और हेरिटेज प्रमोशन एक्टिविटी का. फ्यूजन ग्रुप की ओर से व खजाना महल के सहयोग से खजाना महल में हेरिटेज प्रमोशन एक्टिविटी का आयोजन हुआ. आयोजक योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा ने बताया कि खूबसूरत पहाड़ियों के बीच फैशन फोटोग्राफर वासु जैन ने ट्रेडिशनल शूट मे मॉडल्स को कैमरा में कैप्चर किया।
साथ ही टॉप फाइनलिस्ट ने बॉलीवुड फेमस डिज़ाइनर संजय शर्मा के कलेक्शन को शोकेस किए साथ ही दीवा एंड डेबोनेयर की मीनाक्षी सोलंकी का स्पेशल मेकअप लुक देखने लायक था. म्यूजियम के निदेशक अनूप श्रीवास्तव ने बताया पहली बार 3 एकड़ में बने म्यूजियम में देश-दुनिया के 400 प्रकार के 20 हजार से अधिक करीब 100 साल से अधिक पुराने नायाब व बेशकीमती जेम स्टोन देखकर गर्ल्स हतप्रभ रह गयी. कोहिनूर की रिप्लिका को निहारते हुए बॉलीवुड ज्वेलरी कलेशन को देखना तो मानो आज कोई सपना साकार हो गया हो. कुछ मॉडल ने तो ट्राइबल ज्वेलरी पहनकर देखी तो कुछ ने सोलह श्रंगार किया. मिस राजस्थान की 28 फाइनलिस्ट जब दुनिया की सबसे बड़ी रिंग के पास पहुंची तो यह एक अद्भुत नजारा था. फाइनलिस्ट ने जिप्लाइन एक्टिविटी का लुफ्त ही नहीं उठाया बल्कि जिप्लाईन एक्टिविटी करते हुए फोटोशूट भी करवाया. साथ ही कुछ फाइनलिस्ट ने पपेट के साथ राजस्थानी घूमर की धुन पर नृत्य किया.