‘अ मेलोडियस इवनिंग’ में गूंजेगी सुरों की महक
सृजन द स्पार्क जयपुर करेगा पद्मश्री कविता कृष्णमूर्ति का स्वागत, पद्मविभूषण डॉ. एल. सुब्रमण्यम को मिलेगा ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड 2025’
Ananya soch: Srijan The Spark Jaipur to welcome Padma Shri Kavita Krishnamurthy
अनन्य सोच। Padma Vibhushan Dr. L. Subramaniam to receive the Lifetime Achievement Award 2025: गुलाबी नगरी सुरों की एक यादगार शाम की साक्षी बनने जा रही है. सृजन द स्पार्क जयपुर की ओर से 25 अक्टूबर, शनिवार को बिड़ला सभागार में भव्य आयोजन “अ मेलोडियस इवनिंग विद कविता कृष्णमूर्ति” का आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर देश-विदेश में अपनी सुरीली आवाज़ से भारतीय संगीत का मान बढ़ाने वाली पद्मश्री गायिका कविता कृष्णमूर्ति (Padma Shri Kavita Krishnamurthy) अपनी लाइव परफॉर्मेंस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगी. उनके साथ गायक चेतन राणा मंच साझा करेंगे.
कार्यक्रम के दौरान विश्वप्रसिद्ध वायलिन वादक पद्मविभूषण डॉ. एल. सुब्रमण्यम को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड 2025’ (Lifetime Achievement Award 2025) से सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ ही युवा प्रतिभाओं — वायलनिस्ट उद्दव खंडेलवाल, सिंगर हिमांगी छाबरा और तालवादक हिरेन परदल — को भी मंच प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा.
सृजन द स्पार्क जयपुर के चीफ पैट्रन आईपीएस प्रसन्ना खमेसरा, चेयरमैन राजेश नवलखा, प्रेसीडेंट सुरेश ढड्ढा और कार्यक्रम सहायक विनय चोरडिया की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संगीत प्रेमियों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बनेगा. यह शाम जयपुर में भारतीय संगीत की आत्मा को समर्पित होगी — जहां स्वर, लय और भावनाएं एक सुरमयी यात्रा में मिलेंगी.