Karva Chauth festival: करवा चौथ महोत्सव संपन्न
Karva Chauth festival: Karva Chauth festival
अनन्य सोच। Karva Chauth festival: "करवा चौथ के रंग पिया के संग" सीजन 2 निर्मला देवी फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रिया सोनी एवं नई उड़ान चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष दौलत शर्मा जकी तरफ से आयोजित किया गया. कार्यक्रम के संचालक राहुल सोनी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिंपल पाटोदिया (फाउंडर ऑफ़ विभा क्रिएशन्स ) रानी कोठारी (सीनियर मेंबर ऑफ़ पत्रिका ग्रुप) थे. इन्होंने कार्यक्रम के सभी पार्टिसिपेन्ट्स को गिफ्ट आइटम एवं सम्मान पुरस्कार प्रदान किए.
कार्यक्रम मे सभी महिलाए अच्छे से "सोलह श्रृंगार" करके पधारी एवं सुपरहिटस करवा चौथ गानो पर अपनी नृत्य प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में
"बेस्ट सोलह श्रृंगार" का अवार्ड शालिनी शर्मा, "बेस्ट आउटफिट" का अवार्ड ममता जयसवाल (मॉडल ), बेस्ट करवाचौथ मेहंदी का अवार्ड पहल शर्मा (मॉडल एवं एक्ट्रेस ), बेस्ट पर्सनालिटी पलक कोठारी बेस्ट डांसर अनुप्रिति भार्गव, बेस्ट गायिका का अवार्ड गीत शर्मा को दिया गया. कार्यक्रम के मंच संचालन एंकर शुभम खंडेलवाल ने किया. कार्यक्रम के स्पोंसर्ड सुमित टांक, (फाउंडर श्याम प्रॉपर्टीज), कविता शर्मा ( फाउंडर कविता क्रिएशन्स), संगीता रावत (मेंबर BMCHRC), कुसुम सैन (पी एस लौंज ) हकीम रेस्टोरेंट रहे. कार्यक्रम का मूल उद्देश्य समाज की महिलाओं को एक अच्छा मंच प्रदान कर उनकी छिपी हुई कला को निखारना है.