जवाहर कला केन्द्र में तीन दिवसीय गार्डन बाजार 5 सितम्बर से

Ananya soch: Three-day garden market at Jawahar Kala Kendra from September 5
अनन्य सोच। किचन गार्डन एसोसिएशन, जयपुर की ओर से Jawahar Kala Kendra में 5 सितंबर से तीन दिवसीय 30वें गार्डन बाजार का आयोजन किया जाएगा, जो 7 सितम्बर तक चलेगा. किचन गार्डन एसोसिएशन की सेक्रेटरी श्यामा वर्मा ने बताया कि इसमें विभिन्न प्रकार के सजावटी पौधे, गार्डन एसोसीरीज, बोनसाई, प्लांट्स के बीज, सिरेमिक गमले, मौसमी फूलों के पौधे, मिनिएचर्स टॉयज, क्रॉफ्ट आदि 78 स्टॉल्स प्रदर्शित किए जाएंगे. साथ की नवग्रह वाटिका, 25 साल पुराने अडेनियम में गणेश जी की प्रतिमा, 6 फीट ऊंचा ब्रेडेड पचीरा, वाटर हेलीकोनिया प्लांट और आकर्षण का केंद्र रहेगी. बच्चों को गार्डनिंग सिखाई जाएगी।साथ ही तीनों दिन विभिन्न विषयों पर तीन-तीन वर्कशॉप्स का आयोजन किया जाएगा. जिसमें टोपियरी,ट्रे गार्डनिंग, टेरेरियम, बेसिक गार्डनिंग समेत कई वर्कशॉप शामिल है. कार्यक्रम के दौरान सेल्फी पॉइंट भी लगाया जाएगा.
तीनों दिन चलेगी वर्कशॉप
शुक्रवार 5 सितंबर को दोपहर 12 बजे से बेसिक गार्डनिंग, 2 बजे से सक्यूलेंट ट्रे गार्डन और शाम 4 बजे से टोपियरी की वर्कशॉप होगी.
वहीं, 6 सितंबर को दोपहर 12 बजे से ट्रे गार्डन, 2 बजे से टेरेरियम और 4 बजे से बोनसाई की वर्कशॉप होगी.
7 सितंबर को सुबह 11 बजे से बच्चों के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन होगा। बच्चों द्वारा पोट्स में पौधे लगाए जाएंगे. शाम 3 बजे से फॉरेस्ट ट्रे गार्डन वर्कशॉप का आयोजन होगा। वर्कशॉप निशुल्क रहेगी.