बजाज नगर में शराब का ठेका सील, जनता की एकजुटता से मिली जीत

बजाज नगर में शराब का ठेका सील, जनता की एकजुटता से मिली जीत

Ananya soch: Liquor shop sealed in Bajaj Nagar

अनन्य सोच। बजाज नगर इलाके में हाल ही में खोला गया शराब का ठेका रविवार को बंद कर दिया गया. लगातार हो रहे विरोध और जनआक्रोश के बाद आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुँची और दुकान को सील कर दिया. 

दरअसल, मेन रोड पर शराब की दुकान खुलते ही स्थानीय लोगों, महिलाओं और अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था. उनका कहना था कि रिहायशी और बाजार क्षेत्र के बीच ठेका खुलने से माहौल बिगड़ेगा तथा महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी. 

बजाज नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि शराब का ठेका व्यापारिक माहौल को प्रभावित करेगा और दुकानदारों व ग्राहकों की सुरक्षा पर भी असर डालेगा. उन्होंने प्रशासन से मांग की कि ऐसे ठेके केवल शहर से बाहर ही खोले जाएं। वहीं, बजाज नगर विकास समिति अध्यक्ष ललित कुमार ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि एक ओर महिला सुरक्षा की बातें की जाती हैं और दूसरी ओर रिहायशी इलाकों में शराब की दुकानें खोली जाती हैं. समिति ने चेतावनी दी थी कि यदि ठेका बंद नहीं किया गया तो आंदोलन को और बड़ा रूप दिया जाएगा. 

लगातार बढ़ते दबाव के बीच प्रशासन हरकत में आया और दुकान को सील कर दिया. कार्रवाई की खबर फैलते ही पूरे इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई। महिलाओं ने मिठाई बाँटकर खुशी जाहिर की और व्यापारियों ने इसे जनता की एकजुटता की जीत बताया. 

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह केवल एक ठेका बंद होने का मामला नहीं है, बल्कि समाज की जागरूकता और एकता का परिणाम है. उन्होंने मांग की कि भविष्य में रिहायशी और शैक्षणिक क्षेत्रों से दूर ही शराब की दुकानें खोली जाएं.