अखिल विश्व गायत्री परिवार गायत्री महामंत्र की साधना से करेगा नए वर्ष का शुभारंभ

अखिल विश्व गायत्री परिवार गायत्री महामंत्र की साधना से करेगा नए वर्ष का शुभारंभ

Ananya soch: Akhil Vishwa Gayatri Pariwar will start the new year with the sadhna of Gayatri Mahamantra

अनन्य सोच। Akhil Vishwa Gayatri Pariwar news: अखिल विश्व गायत्री परिवार विश्व शांति ,मानव कल्याण एवं विश्व में हो रही विध्वंसक घटनाओं को रोकने के लिए, देश की प्रगति, सामाजिक एवं नैतिक मूल्यों के विकास के लिए नूतन वर्ष का शुभारंभ गायत्री महामंत्र की साधना से करेगा. गायत्री परिवार के जॉन प्रभारी एवं मुख्य ट्रस्टी ओम प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि नव वर्ष के शुभारंभ के अवसर पर 30 मार्च को गायत्री परिजन कलश स्थापना के साथ अनुष्ठान प्रारंभ करेंगे. राजस्थान की सभी गायत्री शक्तिपीठों ,गायत्री चेतना केद्रो एवं मानसरोवर स्थित वेदना निवारण केंद्र पर कलश स्थापना होगी तथा गायत्री परिजन प्रतिदिन गायत्री महामंत्र की साधना करेंगे. अनुष्ठान की पूर्णाहुति 6 अप्रैल को कन्या पूजन एवं नौ कुंडीय यज्ञ से होगी जिसमें हरिद्वार से मंगाई गई विशेष जड़ी बूटियों से मिश्रित हवन सामग्री की आहुतियां देकर देश की उन्नति के लिए प्रार्थना की जाएगी.