Rajiv Gandhi Rural and Urban Olympic Games: खेलेगा राजस्थान, जीतेगा राजस्थान- राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेल-2023 का आगाज

खेल प्रतिभाओं को मंच और सम्मान देना राज्य सरकार की जिम्मेदारीः मुख्यमंत्री

Rajiv Gandhi Rural and Urban Olympic Games: खेलेगा राजस्थान, जीतेगा राजस्थान- राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेल-2023 का आगाज

Ananya soch: Rajiv Gandhi Rural and Urban Olympic Games

अनन्य सोच। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य के प्रत्येक जिले की ग्राम पंचायत और शहरी वार्डों में एक साथ हजारों खिलाड़ियों का मैदान में प्रतिभा दिखाना गौरवशााली पल है. हम सभी ने मिलकर देश के सामने एक खेल इतिहास रचा है. खेल प्रोत्साहन की दिशा में राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेल-2023 का आयोजन नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। यह खेल अब हर वर्ष आयोजित कराए जाएंगे. गहलोत ने शनिवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक-2023 का विधिवत शुभारंभ किया. उन्होंने खिलाड़ियों को खेल मशाल सौंपकर प्रज्ज्वलित कराई. साथ ही, खिलाड़ियों को खेल भावना और ईमानदारी से खेलने की शपथ भी दिलाई. उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं को मंच और सम्मान देना हमारी जिम्मेदारी है. इसमें कमी नहीं रखी जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बड़े स्तर पर खेल माहौल तैयार करने के लिए गत वर्ष राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल का आयोजन किया गया था. इसमें हर वर्ग और उम्र के लगभग 30 लाख खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. यह संख्या इस बार 58.51 लाख पहुंचना एक रिकॉर्ड है. उन्होंने कहा कि इन खेलों से शहरों से लेकर हर गांव-ढाणी में खेलों का सकारात्मक माहौल बनेगा. इससे आने वाले वर्षों में ओलम्पिक, कॉमनवेल्थ, एशियन जैसे विश्वस्तरीय आयोजनों में राजस्थान के खिलाड़ी पदक जीतते नजर आएंगे.