45 new subjects will be started in 36 schools of the state:: प्रदेश के 36 विद्यालयों में 45 नवीन विषय होंगे प्रारम्भ - स्कूल व्याख्याता के 45 एवं प्रयोगशाला सहायक के 2 पदों का होगा सृजन

Ananya soch: 45 new subjects will be started in 36 schools of the state

अनन्य सोच।राज्य सरकार द्वारा विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा रहे हैं. इसी क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के 36 विद्यालयों में 45 नवीन विषय शुरू करने तथा इन विषयों के अध्यापन के लिए आवश्यक पदों के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है. उनमें प्रदेश के 36 विद्यालयों में से 27 में 1-1 विषय और 9 विद्यालयों में 2-2 विषय शुरू होंगे. इनमें जयपुर के 6, अलवर के 4, भरतपुर, दौसा, जालोर के तीन-तीन, बांसवाड़ा, चूरू, झुंझुनूं, हनुमानगढ़, नागौर के दो-दो, अजमेर, भीलवाड़ा, श्रीगंगानगर, करौली, सीकर, टोंक तथा उदयपुर एक-एक विद्यालय शामिल हैं. इनमें नवीन विषयों की शुरूआत के लिए प्रति विषय स्कूल व्याख्याता का एक-एक पद सृजित किया जाएगा. इस प्रकार कुल 45 पदों का सृजन होगा. इसके अतिरिक्त अलवर एवं उदयपुर के एक-एक विद्यालय में जीव विज्ञान विषय प्रारम्भ किया जाएगा.इन विद्यालयों हेतु प्रयोगशाला सहायक के एक-एक पद का भी सृजन किया जाएगा.