राजस्थानी लघु फिल्म ‘खबर’ की पुणे में हुई विशेष स्क्रीनिंग

राजस्थानी लघु फिल्म ‘खबर’ की पुणे में हुई विशेष स्क्रीनिंग

Ananya soch: Special screening of Rajasthani short film 'Khabar' held in Pune

अनन्य सोच। Rajasthani short film 'Khabar' का प्रदर्शन Mumba Devi Film Festival में किया गया. जयपुर के फिल्मकार मनीष सोलंकी द्वारा निर्देशित और मनमोहन सिंह द्वारा लिखी गई यह फिल्म दर्शकों को 90 के दशक के उस दौर में ले जाती है, जब सेना में तैनात जवानों से संपर्क करना बेहद कठिन था. 

फिल्म एक पत्नी की मार्मिक कहानी है, जो अपने पति के संदेश का इंतजार करती है. पति उत्तराखंड की पहाड़ियों में राहत कार्य में व्यस्त है। फिल्म में पूर्णिमा और करण ने मुख्य भूमिकाएँ निभाईं, जबकि महार्षि टिक्कू ने भी प्रभावशाली अभिनय किया. बैकग्राउंड म्यूज़िक अक्षय अग्रवाल और सिनेमैटोग्राफी रमन ने की है. 

Stupid High Arts के बैनर तले अर्पित गंगवाल और श्रृष्‍टि शुक्ला द्वारा निर्मित इस फिल्म की शूटिंग नीम का थाना के पास गाँव पोंख में पाँच दिनों तक हुई. Film की टीम मुख्य रूप से जयपुर से है, जो इसे और खास बनाता है. 

निर्देशक मनीष सोलंकी ने कहा, “90 के दशक की चुप्पी और इंतजार को पर्दे पर लाना भावुक और चुनौतीपूर्ण अनुभव रहा यह फेस्टिवल हमारी मेहनत का सम्मान है.  लेखक मनमोहन सिंह ने इस फिल्म को सैनिक पत्नियों के धैर्य और बलिदान को समर्पित बताया. यह स्क्रीनिंग जयपुर की टीम के लिए गर्व और सम्मान का क्षण रही.