आस्था के दीयों से जगमगाया अभिमन्यु पार्क, लोगों ने अर्पित की श्रद्धा की आहुतियां
Ananya soch
अनन्य सोच। सामूहिक साधना के माध्यम से युग निर्माण का संदेश लेकर युग तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के आई ज्योति रथ कलश यात्रा ने शुक्रवार को मानसरोवर के सेक्टर 60 से 69 प्रेरक प्रज्ञागीतों और जयकारों से जन जन में नई ऊर्जा का संचार किया. रथ यात्रा का शुभारंभ मध्यम मार्ग हीरा पथ से हुआ। साधना रावत, ब्रजेश रावत, बनवारी लाल गुप्ता, सीताराम प्रजापति, दिवाकर शर्मा, कन्हैया लाल वैद्य, चंद्रकांता बहुगुणा, कृष्णा शर्मा, के के शर्मा एवं अन्य ने 2400 तीर्थों के जल और रज प्रतिष्ठित कलश का पूजन कर आरती उतारी. इसके बाद गाजेबाजे के साथ ज्योति कलश रथ यात्रा गली-गली से गुजरी तो लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। महिलाओं ने आरती उतारी. गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं ने रथ यात्रा मार्ग में प्रेरणा दायी सद्वाक्य के स्टीकर लगाए। बड़ी संख्या में महिलाएं वाहन रैली के रूप में रथ यात्रा के साथ रही. रथ यात्रा विभिन्न मंदिरों और पार्कों से भी गुजरी. समाज की विभिन्न संस्थाओं, व्यापार मंडलों के पदाधिकारियों सहित हर वर्ग के लोगों ने बढ़ चढक़र रथ यात्रा का स्वागत किया. ज्योति कलश यात्रा का दैनिक समापन सेक्टर 69 स्थित अभिमन्यु पार्क में दीपयज्ञ के साथ हुआ. सैंकड़ों की संख्या में दीप जलाकर अक्षत के माध्यम से आहुतियां प्रदान कीं.