अनन्य सोच, जयपुर। राष्ट्रीय पक्षी मोर संरक्षित पक्षियों में शुमार है, इसलिए जयपुर जिले मेें मोर का संरक्षण एवं संवर्धन के लिए हर संभव प्रयास किये जाएं। शिकारियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जाए साथ ही, मोर बाहुल्य क्षेत्रों में जनजागरूकता अभियान शुरू किया जाए ताकि मोर को सुरक्षित वातावरण मिले साथ ही मोर की संख्या में इजाफा हो। यह कहना है जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित का।
बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला मोर संरक्षण समिति, जिला पर्यावरण समिति, जिला पारिस्थितिकी पर्यटन समिति एवं सांभर लेक सतर्कता समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलक्टर ने नेशनल बर्ड कंजर्वेशन प्रोजेक्ट के तहत जिला मोर संरक्षण समिति एवं वल्र्ड संगठन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाले हस्ताक्षर अभियान का भी आगाज किया। बैठक को संबोधित करते हुए कलक्टर ने कहा कि जयपुर शहर में हवा की गुणवत्ता में सुधार के लिए राष्ट्रीय हरित अधिकरण द्वारा निर्धारित मापदण्डों की पालना सुनिश्चित की जाए।
साथ ही उन्होंने जिला स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा घर-घर औषधी योजना के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा की। कलक्टर ने वन क्षेत्र के बाहर वृक्षावरण बढ़ाने के लिए स्थानीय निकायों एवं ग्रामीण विकास संस्थाओं द्वारा वितरित किये जाने वाले पौधावितरण के बेहतर क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) दिनेश कुमार शर्मा, भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के प्रतिनिधि मनोज सक्सेना, उप वन संरक्षक कपिल चन्द्रवाल, उप वन संरक्षक (जयपुर, उत्तर) मनफूल विश्नोई सहित वन विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।