‘सचेत’ ऐप समय पर हीटवेव , भूकंप और चक्रवात जैसी आपदाओं से बचने के लिए भेजेगा चेतावनी एसएमएस

‘सचेत’ ऐप समय पर हीटवेव , भूकंप और चक्रवात जैसी आपदाओं से बचने के लिए भेजेगा  चेतावनी एसएमएस

Ananya soch: National Disaster Management Authority launched 'Sachet' app

अनन्य सोच। 'Sachet' app launch: National Disaster Management Authority ने कॉमन अलर्टिंग प्रोटोकॉल आधारित एकीकृत अलर्ट सिस्टम शुरू किया है. यह 3A के सिद्धांतों ‘अलर्ट, अवेयरनेस, एक्शन’ पर आधारित एक जीआईएस आधारित पोर्टल है. आपातकालीन अलर्ट की सूचनाएं सचेत मोबाइल ऐप और पोर्टल (sachet.ndma.gov.in) के जरिए प्राप्त की जा सकती हैं. 

हीटवेव , भूकंप और चक्रवात जैसी आपदाओं से बचने के लिए यह ऐप समय पर चेतावनी एसएमएस के जरिए भेजता है. समय पर अलर्ट और जानकारी मिलने पर जानमाल की हानि को रोकने मे यह ऐप कारगर साबित होगा. यह ऐप एड्राँइड और आईओएस दोनों प्लेटफार्म पर मुफ्त उपलब्ध है और इसे संबंधित ऐप स्टोर से आबादी से डाउनलोड किया जा सकता है.