Manmohan Bhatt memorial ceremony: पं.सलिल भट्ट की लालित्यपूर्ण सात्विक वीणा के संग चार तबला नवाजों की दमदार संगति, प्रस्तुति बनी चर्चा का विषय
पं. मनमोहन भट्ट स्मृति समारोह का पहला दिन
Ananya soch :Manmohan Bhatt memorial ceremony
अनन्य सोच, जयपुर। देश-दुनिया के मशहूर फनकार तंत्री सम्राट पं.सलिल भट्ट ने अपनी सात्विक वीणा साज पर सुरों की खूबसूरत आईनबंदी कर मौजूद दानिशमंद श्रोताओं के दिलों को छू लिया. उन्होंने राग जोग का नैसर्गिक सौन्दर्य छलकाया. यहां होटल क्लार्क्स आमेर के कंचन हॉल में शुरू हुए दो दिवसीय पं. मनमोहन भट्ट स्मृति समारोह के पहले दिन बुधवार को पं.सलिल भट्ट के सात्विक वीणा वादन के साथ संगीत के अलावा विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड व पं.मनमोहन भट्ट स्मृति अवॉर्ड भी प्रदान किए गए.
सुर, लय और ताल के साथ गा उठी सात्विक वीणा
सात्विक वीणा क रचयिता फनकार पं.सलिल भट्ट ने अपनी डेजर्ट स्टॉर्म प्रस्तुति में चार संगत तबला नवाजों को शामिल किया जो संगीतप्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बना रहा. अमूमन एक ही तबला वादक को संगत करते देखा गया है. पं.सलिल भट्ट ने सुरों के खूबसूरत लगाव से खासा मुतास्सिर किया. उन्होंने आलाप, जोड़, झाला के बाद विलंबित व मघ्य लय की बंदिशों को नजाकत व नफासत से पेश कर संगीतप्रेमियों को आह्लादित कर दिया. इस फनकार ने गायकी अंग, गतकारी और लयकारी के साथ सात्विक वीणा साज की बारीकियां से भी रूबरू कराया. इस फनकार की प्रस्तुति शास्त्रीय संगीत की गहराई और प्रयोगधर्मिता की खूबसूरत बानगी रही. संगत कलकारों में हिमांशु महंत, महेन्द्र शंकर डांगी, कौशिक कांवर और मानवेन्द्र डांगी ने असरदार संगत से कार्यक्रम में उत्सवी सुरूर भरा. कार्यक्रम में पं.संतोष कुमार नाहर ने बेला वादन और अशोक जामनानी ने अनूठी कविताओं का पाठ किया.
इन हस्तियों को नवाजा गया
तमाम अवॉर्ड्स ग्रैमी अवार्ड विनर पद्मभूषण पं.विश्वमोहन भट्ट ने प्रदान किए. इनमें ध्रुवपद गायिका डॉ.मधु भट्ट तैलंग, प्रदीप शर्मा, पं. संतोष कुमार नाहर, विद्वान डॉ.कलानाथ शास्त्री को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड और मनीष सिंह ठाकुर, जीतेन्द्र शर्मा, शुभ्रा बोहरा, कौशिक कोंवर को पं.मनमोहन भट्ट स्मृति अवॉर्ड प्रदान किया गया.
आज पद्मभूषण पं. विश्वमोहन भट्ट की प्रस्तुति रहेगी खास
दो दिवसीय पं. मनमोहन भट्ट स्मृति समारोह के दूसरे दिन पं.अरविंद आजाद का तबला वादन और ग्रैमी अवॉर्ड विजेता पद्म भूषण पं. विश्वमोहन भट्ट की मोहनवीणा साज पर प्रस्तुति खास रहेगी.तबले पर राम कुमार मिश्रा संगति करेंगे.