whatsapp server down: व्हाट्सएप का हुआ सर्वर डाउन

अविनाश पाराशर। व्हाट्सएप पर भी लगा ग्रहण

whatsapp server down: व्हाट्सएप का हुआ सर्वर डाउन

Ananya soch: whatsapp server down

अनन्य सोच। whatsapp server down: मंगलवार को दोपहर 12.30 के आसपास व्हाट्सएप का सर्वर डाउन (whatsapp server down) हो गया. इस दौरान whatsapp users अपने वाईफाई और नेट की सेटिंग को चेक करने लग गए थे. लेकिन कुछ समय बाद यूजर्स को पता लगा कि व्हाट्सएप पर भी ग्रहण लग गया है और व्हाट्सएप का ही सर्वर डाउन है. गौरतलब है कि मंगलवार को भारत में गोवर्धन के दिन ग्रहण पड़ा था.