National Space Day: किसान साथी एप का लोकार्पण

National Space Day: किसान साथी एप का लोकार्पण

Ananya soch: National Space Day

अनन्य सोच। National Space Day: Department of Water Resources and Ministry of Jal Shakti की ओर से राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस को लेकर रन अप सम्मेलन बुधवार को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत रहे. वही एसीएस जल संसाधन अभय कुमार विशिष्ट अतिथि रहे. कार्यक्रम की थीम टचिंग लाइव्स वाइल टचिंग द मून इंडिया स्पेस सागा रखी गई.

इस दौरान किसान साथी एप (Launch of Kisan Saathi App) का लोकार्पण भी हुआ. मंत्री सुरेश रावत ने कहा कि ये एप काश्तकारों के लिए तैयार किया गया है. अभय कुमार ने कहा- 'किसानों को लाभ देते हुए आज हम किसान साथी एप लॉन्च करने जा रहे हैं. पार्वती बांध के कमांड एरिया के किसानों को एप से जोड़ा जाएगा. राजस्थान में यह पहला पायलट प्रोजेक्ट है. इसके बाद पूरे राजस्थान को एप से जोड़ने की कोशिश रहेगी.