राजस्थान के बजट में झोटवाड़ा के समग्र विकास का रोडमैप तैयार : कर्नल राज्यवर्धन
सराहनीय बजट, जनाकांक्षाओं को पूर्ण करते हुए होगा झोटवाड़ा का संपूर्ण विकास : कर्नल राज्यवर्धन झोटवाड़ा में Elevated Road, RUB, ROB, Satellite Hospital, Hand Pumps, Tube Wells,आयुष्मान मॉडल सीएचसी व आंगनवाड़ी केन्द्र हमारी प्राथमिकता : कर्नल राज्यवर्धन -युवाओं के लिए हम खेलो इंडिया की तर्ज पर खेलो राजस्थान का कार्यक्रम हर साल कराएंगे : कर्नल राज्यवर्धन -झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र को बजट मिली विकास की सौगात
Ananya soch
अनन्य सोच। राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री और झोटवाड़ा से लोकप्रिय भाजपा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने राजस्थान के बजट की सराहना की है. कर्नल राज्यवर्धन ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में यह झोटवाड़ा समेत राजस्थान के संपूर्ण विकास का बजट है. कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा है कि इस बजट में जनक मार्ग से शुरू होकर खातीपुरा मोड़ से क्वींस रोड होते हुए पुरानी चुंगी पर अंडरपास बनाते हुए झारखंड मोड़ से सिरसी रोड पर गौतम मार्ग तक एलिवेटेड रोड की डीपीआर (झोटवाड़ा)- जयपुर और सी. जोन बाईपास पर सिरसी रोड से होते हुए सिरसी मोड़ तक जाने हेतु एलिवेटेड रोड एवं सिरसी मोड़ से राणा कुंभा रोड तक एलिवेटेड रोड की डीपीआर (झोटवाड़ा)-जयपुर प्रस्तावित है. इसके अलावा एक नवीन सैटेलाइट चिकित्सालय का निर्माण होगा.
जयपुर में नाड़ी का फाटक पर 4 लेन आरओबी और जयपुर में सीतावाली फाटक और बैनाड फाटक के मध्य आरयूबी और जयपुर क्षेत्र में सेक्टर सड़कों का निर्माण कार्य प्रस्तावित है. प्रशासनिक सुविधाओं का विस्तार करने हेतु खंड कार्यालय स्थापित होंगे.
पेयजल हेतु झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में हैण्डपम्पस और ट्यूबवेल्स लगवाए जाएंगे। झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 5 करोड़ रुपए की सड़कों व 3 करोड़ रुपए के अन्य आधारभूत संरचना के कार्यों की स्वीकृतियां भी जारी की जा चुकी हैं. आमजन को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो सके, इसके लिए झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में आयुष्मान मॉडल सीएचसी स्थापित किया जाएंगे. चिकित्सा संस्थानों में विभिन्न आवश्यक सुविधाओं के साथ-साथ मानवीय दृष्टिकोण से मोर्चरी का निर्माण भी प्रस्तावित है. झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 5 नवीन आंगनवाड़ी केन्द्र खोले जाने प्रस्तावित हैं.
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, गरीबों, युवाओं, महिलाओं के लिए और हर तरह से पूरे राज्य को आगे ले जाने के लिए यह बजट है। युवाओं के लिए जिस तरह से युवा नीति, स्टार्ट-अप, उद्योग, स्किल डेवलपमेंट को लिया गया है. युवाओं के लिए हम खेलो इंडिया की तर्ज पर खेलो राजस्थान का कार्यक्रम हर साल कराएंगे. हर क्षेत्र में किस तरह से आगे बढ़ना है, उसका रोडमैप हमने रखा है.