World cup2023: भारत ने अफगानिस्तान को आठ विकेट से दी शिकस्त
World cup2023: 15 ओवर शेष रहते हासिल किया लक्ष्य, रोहित का तूफानी शतक हिटमैन रोहित ने बनाए कई रिकॉर्ड्स, वर्ल्डकप का लगातार दूसरा मैच भी जीता भारत
Ananya soch: World cup2023
अनन्य सोच। World cup2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने बुधवार को दिल्ली में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तानी टीम को शिकस्त दी. इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला चला, जिन्होंने तूफानी अंदाज में शतक लगाते हुए टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई. इस मैच की बात करें तो अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी. अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 272 रन बनाए थे. हशमतुल्लाह शाहिदी ने 80 और अजमतुल्लाह उमरजई ने 62 रन का योगदान दिया था. जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए थे. हार्दिक पंड्या को 2 विकेट मिले। शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट मिला.
रोहित ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी :-
कप्तान रोहित ने 131 रनों की कप्तानी पारी खेली. इसी के साथ साथ वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए. उन्होंने क्रिस गेल के 553 छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ा. रोहित के अब 556 छक्के हो चुके हैं. रोहित ने वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन के 12 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा. रोहित अब तक वर्ल्डकप में टोटल 7 शतक हो चुके हैं. रोहित ने सबसे तेज शतक लगाने के मामले में कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़ा.