Rakhi celebration shoot: चाइल्ड मॉडल्स ने शो केस किए लेटेस्ट राखी कलेक्शन
चाइल्ड मॉडल-एक्टर अर्विक बैराठी रहे आकर्षण का केंद्र -शूट के दौरान जीवन में दोस्त और भाई बहन के रिश्ते के महत्व का हुआ बखान
Ananya soch: Rakhi celebration shoot
अनन्य सोच। Rakhi celebration shoot: एम डी क्रिएशन (Md creation) की ओर से मानसरोवर में एक फैशन फोटोशूट का आयोजन किया गया.
एम डी क्रिएशन की प्रियांशी अग्रवाल और ललिता अग्रवाल ने बताया कि ये रक्षाबंधन (Rakshabandhan shoot) और फ्रेंड शिप डे (Friendship day) conceptual शूट था.
इसमें लेटेस्ट राखी कलेक्शन सहित अन्य शोकेस हुए. शूट में शहर के चाइल्ड एक्टर अर्विक बैराठी सहित करीब 8 बच्चों ने लेटेस्ट कलेक्शन का शूट करवाया. फैशन फोटोग्राफर देशराज व टीम ने बच्चों का शूट किया. शूट के दौरान जीवन में दोस्त और भाई बहन के रिश्ते के महत्व को बखूबी दिखाया गया।
ये चाइल्ड रहे मॉडल्स
फोटो शूट में चाइल्ड एक्टर अर्विक बैराठी के अलावा दित्या, मान्या, तन्वी, लक्ष्य,पार्थ और दक्ष ने अपनी उपस्थित दर्ज कराते हुए शूट में चार चाँद लगाए.