जयपुर कॉट्योर शो 2023 का तीसरा लुक लॉन्च का हुआ

तीन दिवसीय शो का 12, 13 और 14 मार्च को होटल द पैलेस में होगा महाराज देवराज सिंह द्वारा प्रेरित राजपूती कलेक्शन होगा रैंप पर शोकेस 

जयपुर कॉट्योर शो 2023 का तीसरा लुक लॉन्च का हुआ

अनन्य सोच, जयपुर। जोधपुरी कारीगरों द्वारा तैयार किए गए चांदी के गोटा-पत्ती से सजी राजस्थानी पोशाकें मॉडल्स रैंप पर प्रस्तुत करेंगी। कुछ ऐसा ही नजारा होगा फैशन महोत्सव जयपुर कॉट्योर शो (जेसीएस) का। जेसीएस 2023 के तीन दिवसीय जलसे से पर्दा उठाते हुए शो का थर्ड लुक लॉन्च का आयोजन हुआ। शहर के सहकार मार्ग स्थित ज़र्ज़ा में शो के तीसरे लुक लॉन्च के दौरान मॉडल्स ने तीन डिज़ाइनर द्वारा तैयार किए गए गारमेंट्स की झलक शोकेस की। इस दौरान डिज़ाइनर्स में लेबल वाओ फैशन से डिज़ाइनर इतिशा जैन, लेबल कदम से कृष्णा सिंह और क्राफ्ट कौंसिल ऑफ़ विवन एंड आर्टिजंस से दीपक संकित ने अपने अद्भुत एवं रेयर कलेक्शन की झलक पेश की। 

शो का तीसरा लुक लॉन्च करने म्यूजिक कंपोजर और डायरेक्टर मनमीत सिंह ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस दौरान उन्होंने जयपुर के एलीट मिस राजस्थान और जयपुर कॉट्योर शो से उभरे लोकल टैलेंट की प्रसंशा की। इस दौरान शो के फाउंडर गौरव गौड़, डायरेक्टर्स अजित सोनी, रोनी सिंह के साथ अनंता जयपुर के डायरेक्टर रविंद्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे। 

समर सीजन फैशन रहेगा शो का आकर्षण -

अपने कलेक्शन की झलक शोकेस करते हुए डिज़ाइनर्स में इतिशा जैन ने बताया कि फ्लैट शिफॉन, सेटिन बेस और ऑर्गेंज़ा जैसे फैब्रिक्स से गाउन और जैकेट्स शोकेस होंगे। इंडो वेस्टर्न डिज़ाइन से प्रेरित ये कॉकटेल्स गाउन्स पार्टीवियर और डेलीवियर के लिए खास होंगे।  वहीं दीपक संकित ने बताया कि राजस्थान के ट्रेडिशनल परिधान पोषक को खूबसूरत रूप से रैंप पर शोकेस करेंगे। जिसमें महाराज देवराज सिंह द्वारा इंस्पायर्ड डिज़ाइन्स और रंगों को साकार रूप दिया गया है। जिसमें चांदी के गोटा-पत्ती और आरी-तारी के काम को जोधपुर के आर्टिजंस द्वारा तैयार किया गया है। साथ ही डिज़ाइनर कृष्णा सिंह माहेश्वरी और चंदेरी सिल्क पर तैयार की गई साड़ियों को थीम 'श्रृंगार' के अंतर्गत शोकेस करेंगे। साथ ही सारा कलेक्शन ब्लॉक प्रिंटिंग और मरून-गोल्ड रंगों से सजा होगा।