शार्क टैंक के शार्क अमन ने जयपुर में दिए सक्सेस मंत्र
अर्चना बैराठी। -फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर की ओर से हुआ संवाद का आयोजन
Ananya soch
अनन्य सोच। यूथ आईकॉन को अपने बीच पाकर मैंबर्स रोमांचित थे। फिर जब उनकी जर्नी और सक्सेस मंत्र सुने तो हर कोई आत्मविश्वास से भर गया. सभी ने सेलिब्रिटी के साथ फोटोज क्लिक कराई और टिप्स लेने की कोशिश की.
नजारा था शार्क टैंक के शार्क और यंग बिजनेस पर्सन बोट के सह-संस्थापक और सीईओ अमन गुप्ता के जयपुर में होने का. वे फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर के बी सक्सेसफुल विद सुपर सक्सेसफुल प्रोग्राम में शिरकत करने आए थे.
चेयरपर्सन रघुश्री पोद्दार के नेतृत्व में महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में हुए इस विशेष सेशन में अमन ने कई रोचक बातें बताकर लोगों को मोटिवेट किया. कार्यक्रम की शुरुआत सदस्यों, विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों और उनके शिक्षकों के आगमन से हुई. इसके बाद सत्र आयोजित किया गया। जहां सदस्य, कार्यकारी समिति, प्रायोजक और कॉलेज के प्रतिनिधियों ने आपस में विचार-विमर्श और नेटवर्किंग किया. फ्लो जयपुर की संस्थापक नीता बुचरा व रुचिका धूत ने गुप्ता का वेलकम किया.
जूनून को बदला जा सकता है व्यापार में:
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण संवाद था. इस दौरान रघुश्री पोद्दार और अमन गुप्ता के बीच बातचीत हुई. सत्र के दौरान गुप्ता ने अनुभव साझा किए और बताया कि कैसे जुनून को एक सफल व्यवसाय में बदला जा सकता है. स्टार्टअप्स की बारीकियों, जोखिम लेने की प्रक्रिया और बहुत कुछ उनके संवादों में शामिल रहा.
सक्सेस के नए ज्ञान से हुए रूबरू
इस दौरान उपस्थित लोग व्यापार की दुनिया में गहराई से उतरने के लिए नए ज्ञान और प्रेरणा से रूबरू हुए. रघुश्री पोद्दार ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया.
गुप्ता ने यंगेस्टर्स को खूब चीयरप भी किया और बताया, कि किस तरह आत्मविश्वास और सही प्लानिंग से सक्सेस पाई जा सकती है. युवा उनके साथ फोटोज क्लिक कराने के लिए उत्सुक दिखे ओर शार्क टैंक के बारे में जानकारी लेने की कोशिश करते रहे.