Jeeto Connect 2023' - तीन दिन के महाकुम्भ 'जीतो कनेक्ट 2023' का आरम्भ आज से

Jeeto Connect 2023: कलराज मिश्र, गुलाब चंद कटारिया, गजेंद्र सिंह और लहर सिंह सिरोया करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन कवी कुमार विश्वास, आशीष कुमार चौहान और नवीन जिंदल के सेशन होंगे खास

Ananya soch: Jeeto Connect 2023

जयपुर। Jeeto Connect 2023: बिज़नेस, स्टार्टअप, आईटी, फैशन और आर्ट का महाकुम्भ जीतो कनेक्ट 2023 का आरम्भ शुक्रवार से होगा. सीतापुरा स्थित जेईसीसी में सुबह 10 बजे से 6 बजे तक आयोजित होने जा रहे इस भव्य आयोजन के पहले दिन कई  देश और दुनिया से कई नामी और प्रभावशाली अतिथि शिरकत करने जा रहे है.  कार्यक्रम के पहले दिन सुबह 10 बजे कार्यक्रम का उद्घाटन सत्र में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, भारत सरकार के जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राज्य सभा के संसद सदस्य लहर सिंह सिरोया मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रमों की सीरीज पांच अलग-अलग जगहों पर एक ही समय पर आयोजित की जाएगी. इस दौरान कन्वेंशनल हॉल, ऑडिटोरियम, नॉलेज एंड स्किल पवेलियन, युथ स्टूडियो, जेबीएन पवेलियन में एक साथ एक ही समय पर सेशंस, एक्टिविटीज, टॉक शोज और स्किल डेवलपमेंट वर्कशॉप्स का आयोजन होगा. इसी के साथ एग्जीबिशन हॉल में 700 से ज्यादा लाइफस्टाइल, फैशन और ज्वेलरी की स्टॉल्स, बी2 बी और बी2सी ट्रैड फेयर का प्रदर्शन हो रहा है. जहां एक ही हॉल में ब्राइडल ज्वेलरी और डिज़ाइनर वियर को जयपुराइट्स के लिए डिस्प्ले किया जा रहा है. 

आज होने वाले मुख्य सेशंस - 

दिन का पहला सेशन कन्वेंशनल हॉल में 11 बजे होगा, 'फ़ीचरिंग द लिविंग लीजेंड' को भारत के जाने-माने कवी डॉ कुमार विश्वास सम्बोधित करेंगे. सेशन 'एम्पॉवरिंग इंडियाज़ इकनोमिक ग्रोथ : अ पाथ टू प्रोस्पेरिटी एंड इन्क्लूज़न' को भारत में आधुनिक वित्तीय डेरिवेटिव का जनक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ऑफ इंडिया लिमिटेड के एमडी और सीईओ आशीष कुमार चौहान सम्बोधित करेंगे. 3 बजे आयोजित होने वाले सेशन 'द रॉल ऑफ़ मेक इन इंडिया इन ट्रांसफॉर्मिंग द मैनुफेक्चरिंग लैंडस्केप ऑफ़ इंडिया' में भारतीय उद्योगपति और स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) के अध्यक्ष नवीन जिंदल मुख्य स्पीकर रहेंगे. अगले सेशन 'पावर ऑफ़ ब्रदर्स' में कार देखो ग्रुप और शार्क टैंक फेम अमित जैन और अनुराग जैन खुशबू बाकलीवाल और संदीप जैन के साथ चर्चा करेंगे. 
इस दौरान युथ स्टूडियो में कनेक्ट द डॉट्स और 'कनेक्ट माइण्ड मैराथन' के तहत एक्टिविटीज आयोजित होगी. तीन दिवसीय शो के पहले दिन के अंत पर शाम को सुरमई बनाते हुए बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम अपने पॉप्युलर संगीत लाइव कॉन्सर्ट में प्रस्तुत करेंगे.