Rajasthan Domestic Travel Mart: डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने पर्यटन के नए अवसरों पर की चर्चा

अर्चना बैराठी। चौथे आरडीटीएम में राजस्थान की डिप्टी सीएम की भागीदारी"  वेडिंग, इन्सेंटिव, कांफ्रेंस और इवेंट्स थीम पर आधारित आयोजन - 200+ स्टॉल और 600+ होटल्स का प्रदर्शन

Rajasthan Domestic Travel Mart: डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने पर्यटन के नए अवसरों पर की चर्चा

Ananya soch: Rajasthan Domestic Travel Mart 

अनन्य सोच। Rajasthan Domestic Travel Mart: राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट (आरडीटीएम) के चौथे संस्करण का आयोजन जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य घरेलू और ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देना है. फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान (एफएचटीआर) और राजस्थान पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस इवेंट में केंद्रीय पर्यटन विभाग भी सक्रिय भागीदारी कर रहा है. राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी (Deputy CM Diya Kumari) ने शनिवार को मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की. उन्होंने मार्ट में लगी स्टॉल्स का निरीक्षण किया और पर्यटन के नए अवसरों पर पर्यटन प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा की. 

इस अवसर पर प्रमुख पर्यटन हस्तियों ने भी उपस्थिति दर्ज की, जिनमें शासन सचिव (पर्यटन, कला, साहित्य, संस्कृति और पुरातत्व विभाग) रवि जैन, पर्यटन विभाग के अतिरिक्त निदेशक राकेश शर्मा, अध्यक्ष कुलदीप सिंह चंदेला, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सुरेंद्र सिंह शाहपुरा और जनरल सेक्रेटरी सीए वीरेन्द्र सिंह शेखावत शामिल थे. 

200+ स्टॉल और 600+ होटल्स का हुआ प्रदर्शन 
बिड़ला ऑडिटोरियम में आरडीटीएम के दूसरे दिन 200 से अधिक स्टॉल्स और 600 से अधिक होटल्स का प्रदर्शन किया गया. यह आयोजन मुख्यतः वेडिंग, इन्सेंटिव, कांफ्रेंस और इवेंट्स (MICE) थीम पर केंद्रित है. बी2बी और बी2सी बैठकों के माध्यम से प्रतिभागियों को अपने होटल और इवेंट सुविधाओं को प्रदर्शित करने का मौका मिला. इस मार्ट में देशभर से 1,300 खरीदार और 7,000 से अधिक आगंतुक शामिल हुए. इस दौरान विभिन्न ट्रैवल प्लानर, टूर ऑपरेटर्स, ट्रैवल एजेंट्स, होटलियर्स, इवेंट प्लानर, वेडिंग प्लानर, मीटिंग, इन्सेंटिव, कांफ्रेंस और एग्जीबिशन (माइस) आर्गेनाइजर और पर्यटन हितधारक भी इस मार्ट में शामिल हुए है, जो दर्शकों को राजस्थान के विभिन्न आकर्षणों और सुविधाओं से परिचित कराया जा रहा है. साथ हीआम जनता ने भाग लेकर अपने इवेंट के लिए होटल्स और सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की. 

-मार्ट का उद्देश्य और योगदान
आरडीटीएम का मुख्य उद्देश्य राज्य के भीतर और बाहर से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करना और राज्य की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाना है. यह आयोजन राज्य के पर्यटन स्थलों जैसे विरासत, रोमांच, वन्यजीव, तीर्थयात्रा, शादी, ईको टूरिज्म और ग्रामीण पर्यटन को प्रमोट करने का एक उत्कृष्ट मंच प्रदान करता है. 16 सितंबर को प्रतिभागियों के लिए राजस्थान एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (RATO) के सहयोग से राजस्थान फेम टूर आयोजित किया जाएगा.