मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर में हुआ ‘टेक आइडिएट’ का शुभारंभ

विश्वविद्यालय के 25 टेक्निकल क्लब ले रहे हैं भाग

मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर में हुआ ‘टेक आइडिएट’ का  शुभारंभ

अनन्य सोच, जयपुर। मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर में वार्षिक टेक्निकल कार्यक्रम ‘टेक आइडिएट’ का शुभारंभ हुआ। दो दिवसीय कार्यक्रम में 50 विभिन्न प्रकार के इवेंट्स होंगे। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के 25 टेक्निकल क्लब भाग ले रहे हैं। इस मौके पर यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार डॉ. नीतू भटनागर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

रजिस्ट्रार डॉ नीतू भटनागर ने इस टेक्निकल इवेंट में भाग लेने के लिए छात्रों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे इवेंट लीडरशिप विकसित करने में खासी मदद करते हैं। यूनिवर्सिटी लीडरशिप का लक्ष्य है कि बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया जाए। यह इवेंट इसी दिशा की ओर उठाया गया कदम है।
डीन एफओई प्रो. अरुण शानबाग ने  ‘टेक आइडिएट’ में भाग लेने वाले के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों में लीडरशिप की क्षमता विकसित करने में सहायक होते हैं। यहां ग्रेट इंजीनियर्स ही नहीं बल्कि ग्रेट लीडर्स तैयार करने की ओर अग्रसर हैं।  
कार्यक्रम के दौरान स्वागत भाषण छात्र कल्याण निदेशालय के निदेशक प्रो. एडी व्यास ने दिया। उन्होंने कहा कि  ‘टेक आइडिएट’ कार्यक्रम दो साल के बाद आयोजित हुआ है।  निदेशालय का बजट अब 4 गुणा हो गया है। निदेशालय का लक्ष्य सत्या नडेला जैसे ग्लोबल लीडर्स विकसित करना है। विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास और स्किल डेवल्पमेंट के लिए ही ऐसी पहल शुरू की गई है।
इस मौके पर कोरियाग्राफिया क्लब की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया।