पहलगांव आतंकी घटना के विरोध में पाकिस्तान का पुतला फूंक जताया आक्रोश

पहलगांव आतंकी घटना के विरोध में पाकिस्तान का पुतला फूंक जताया आक्रोश

Ananya soch: Expressed anger by burning effigy of Pakistan in protest against Pahalgam terrorist incident

अनन्य सोच।  पहलगांव में आतंकी हमले के विरोध में गुरुवार को जगह-जगह प्रदर्शन हुए. पाकिस्तान के पुतले जलाकर पाक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई. इसी कड़ी में विश्व हिंदू परिषद् की युवा संगठन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने टोंक रोड सांगानेर की पिंजरापोल गौशाला पर इस्लामिक आतंकवाद का पुतला फूंका. सांगानेर जिला मंत्री विष्णु शर्मा ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई भीषण आतंकी घटना की निंदा करते हुए कहा है कि यह कोई सामान्य आतंकवादी घटना नहीं अपितु, पाकिस्तान की भारत के विरुद्ध खुले युद्ध की घोषणा है. इसका जवाब भारत सरकार को उतनी ही शक्ति से देना चाहिए. यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आतंकवाद के दिन दुबारा लौटने का दुस्साहस ना हो सके. 

श्री शिव महापुराण कथा समिति, जयपुर की ओर से गुरुवार शाम को स्टेच्यू सर्किल पर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए जघन्य आतंकी हमले में मारे गए लोगों की दिवं आत्माओं की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. श्री शिव महापुराण कथा समिति, जयपुर के महामंत्री अरूण खटोड़ ने बताया कि बड़ी संख्या में लोगों ने पुष्पाजंलि अर्पित की। इस अवसर पर दीप प्रज्वलन कर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आतंक के विरुद्ध एकजुटता का संदेश दिया. 

मृतक पर्यटकों को शहीद का दर्जा देने की मांग:

राजस्थान ब्राह्मण महासभा की ओर से विद्याधर नगर सेक्टर-4 स्थित भगवान परशुराम परिसर स्थित चन्द्र भानु सभागार में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष केसरी भंवर लाल शर्मा की अध्यक्षता में कार्यकारिणी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मारे गए लोगों को शहीद का दर्जा देने की मांग केन्द्र सरकार से की. 

महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष सुभाष पाराशर, प्रमुख महामंत्री मंत्री मधुसूदन शर्मा, प्रचार महामंत्री अश्विनी तिवारी, दीक्षांत शर्मा, महेश शर्मा, देवेंद्र शर्मा, ललित मिश्रा, पूनम चंद पारिख, रमेश ओझा, लोकेंद्र शर्मा, सहित पदाधिकारी उपस्थित हुए रहे.