short play: लघु नाटिका में पेड़ों का महत्व बताया

short play: लघु नाटिका में पेड़ों का महत्व बताया

Ananya soch: short play

अनन्य सोच। short play: ओरियन ग्रीन्स द्वारा महात्मा गाँधी विशिष्ट एन वी डी विद्यालय में विंग्स टू फ्लाई स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में पर्यावरण आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम की शुरुआत में विंग्स टू फ्लाई स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा short play  का मंचन किया गया, जिसमें उन्होंने पेड़ों का महत्व बताते हुए यह समझाया कि पर्यावरण व ऑक्सीजन के लिए पेड़ों का संरक्षण कितना जरूरी है साथ ही ओरियन ग्रीन्स की अध्यक्ष श्रीमती नीता उपाध्याय ने बच्चों को कहानी के माध्यम से पर्यावरण से संबंधित चित्रकला प्रतियोगिता का टॉपिक दिया. प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने कहानी के सार को अपनी कला द्वारा चित्रों के माध्यम से प्रकट किया. आर्टिस्ट नीलू कनवरीया और समाज सेविका सीमा माहेश्वरी ने प्रतियोगिता को जज किया. कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया. कार्यक्रम में महात्मा गाँधी विशिष्ट एन वी डी विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती कविता गर्ग ने सभी को पौधे गिफ्ट करके धन्यवाद ज्ञापित किया. कार्यक्रम का आयोजन विंग्स टू फ्लाई स्कूल सिरसी की संस्था प्रधान  नीतू शर्मा, रजनी जगवान व कंचन पटियाल द्वारा किया गया.