अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर पुरस्कार वितरण समारोह 3 दिसंबर को

अनन्य सोच, जयपुर। अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर 3 दिसम्बर को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली के आतित्थ्य एवं शासन सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता की अध्यक्षता में जयपुर स्थित भगवत सिंह मेहता सभागार, हरिशचन्द माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान (रीपा) ओटीएस में प्रातः 10ः00 बजे आयोजित होगा। कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ विशेष योग्यजनों एवं विशेष योग्यजनों के लिए कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्तियों एवं संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। समारोह में विभिन्न श्रेणीयों के तहत चयनित व्यक्तियों और संस्थाओं  को 10 हजार रूपये नगद राशि, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किए जाएंगे। कार्यक्रम में वर्ष 2022-23 में विशेष योग्यजनों के लिए स्कूटी वितरण योजना का सांकेतिक शुभारम्भ भी किया जाएगा।