जयपुर की शिल्पा शर्मा की कला का मुंबई में प्रदर्शन

जयपुर की शिल्पा शर्मा की कला का मुंबई में प्रदर्शन

अनन्य सोच, जयपुर। मुंबई में रह रही जयपुर की बेटी की कलाकृतियों का मुंबई में प्रदर्शन हो रहा है। जयपुर की कलाकार शिल्पा शर्मा की कलाकृतियां मुंबई मे प्रतिष्ठित इंडिया आर्ट फ़ेस्टिवल में प्रदर्शित की जाएंगी। 19 से 22 जनवरी तक मुंबई के वर्ली स्थित नेहरू सेंटर में आयोजित होने वाले इस भव्य आर्ट फ़ैस्टिवल में देश के नामी कलाकार और आर्ट गैलरी अपनी कला का प्रदर्शन करने जा रही है। इन प्रतिष्ठित कलाकारों में जयपुर की बेटी शिल्पा शर्मा भी भाग ले रही है। शिल्पा की बनायी पेंटिंग्स की सराहना कई ख्यातनाम कलाकारों एवं व्यक्तियों द्वारा की गई है। शिल्पा शर्मा ने यह कार्य अपनी हॉबी के रूप में कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान प्रारंभ किया था जिसमें निखार आने पर इन्होंने इसे अपना फुलटाइम करियर के रूप में अपनाकर एक नई शुरुआत की है। शिल्पा की पेंटिंग्स मॉडर्न आर्ट के साथ ही पाश्चात्य शैली के मिश्रण के अंतरगत बनाइ जातीहैं। शिल्पा ने कॉमर्स में ग्रेजुएशन के साथ ही कंपनी सेक्रेटरी की परीक्षा पास कर प्रोफ़ेशनल डिग्री प्राप्त की है। इसके साथ ही उन्होंने अमेठी यूनिवर्सिटी नोएडा से MBA भी किया हुआ है। करियर के तौर पर इन्होंने मुंबई में एक प्रतिष्ठित निजी बैंक में कॉर्पोरेट फाइनेंस फ़ील्ड में सीनियर मैनेजेरियल पद पर कार्य किया। वर्तमान में इनके द्वारा मैग्नेटिक आटं हाउस के नाम से मुंबई में अपना कार्य किया जा रहा है। शिल्पा का परिवार जयपुर में निवास करता है तथा इनके पिता एक राजकीय उपक्रम के शीर्ष अधिकारी पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।